---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

IND vs ENG: आर्चर को बैठाओ, इस फास्ट बॉलर को ओवल में खिलाओ, ब्रॉड ने दी इंग्लैंड को अहम सलाह

IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने मेजबान टीम को पांचवें टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर को आराम देने की सलाह दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 29, 2025 17:59
Jofra Archer

IND vs ENG: मैनचेस्टर में जी-जान लगाने के बावजूद इंग्लैंड की टीम मैच को ड्रॉ होने से नहीं रोक सकी। पूरे दिन गेंदबाजी करके भी इंग्लिश बॉलर्स भारत के सिर्फ 2 ही बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखा सके। हालांकि, चौथे टेस्ट ड्रॉ होने पर भी सीरीज में बेन स्टोक्स की सेना 2-1 से आगे है। यानी अब यहां से इंग्लैंड सीरीज नहीं गंवा सकती है।

पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाना है, जहां इंग्लैंड सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस बीच, स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को अपने प्लेइंग 11 में एक बदलाव करने की सलाह दी है। ब्रॉड का कहना है कि जोफ्रा आर्चर को लगातार तीन टेस्ट मैच खिलाना सही नहीं होगा।

---विज्ञापन---

पांचवें टेस्ट में आर्चर को कराओ आराम

स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए पांचवें टेस्ट में जोफ्रा आर्चर को आराम देने की सलाह दी। ब्रॉड का कहना है कि आखिरी टेस्ट में गस एटकिंसन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि गस एटकिंसन को खेलना चाहिए। मैं जानता हूं कि उनके ऊपर अब तक कोई वर्कलोड नहीं रहा है, लेकिन हम उन्हें देखना चाहते हैं। अभी तक टेस्ट क्रिकेट में बड़ी टीमों के खिलाफ उन्हें आजमाया नहीं गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “ब्रायडन कार्स चौथे टेस्ट में थके हुए नजर आए थे। उन्होंने अपना सबकुछ झोंका दिया था, लेकिन ऐसा लग रहा था कि कार्स के पैर उनका साथ सीरीज में अब नहीं देंगे। ऐसे में एटकिंसन को मौका मिलना चाहिए। टंग शुरुआती मैचों में खेलते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन मुझे पता है वह निचले क्रम के बल्लेबाजों को ज्यादा आउट करते हैं। मगर आपको आर्चर की जगह पर एक नेचुरल रिप्लेसमेंट चाहिए होगा।”

---विज्ञापन---

होम ग्राउंड पर दो एटकिंसन को मौका

नासिर हुसैन का मानना है कि पांचवां टेस्ट मैच एटकिंसन के होम ग्राउंड पर खेला जाना है ऐसे में उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि चार साल बाद वापसी कर रहे आर्चर को लगातार तीन टेस्ट मैच खिलाना ठीक होगा। गस एटकिंसन लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि स्टोक्स भी निगल से जूझ रहे हैं। मगर अगर एटकिंसन फिट होते हैं, तो उन्हें उनके होम ग्राउंड पर जरूर मौका दिया जाना चाहिए।”

First published on: Jul 29, 2025 05:59 PM

संबंधित खबरें