---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

सोनम हनीमून केस में ननद सृष्टि पर FIR क्यों? माफीनामे के बाद भी एक्शन, क्या बोला भाई विपिन?

Srashti Raghuvanshi against FIR After apologise: चर्चित सोनम रघुवंशी हनीमून केस में राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी पर केस दर्ज होने के बाद भाई विपिन का बयान सामने आया है। विपिन रघुवंशी ने सृष्टि को असम पुलिस का नोटिस मिलने की पुष्टि की और बताया कि सृष्टि ने माफीनामा दे दिया है। इसके बाद भी असम पुलिस ने क्यों दर्ज किया सृष्टि रघुवंशी पर केस?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Jul 3, 2025 18:50
Srashti Raghuvanshi

Srashti Raghuvanshi against FIR After apologise: राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी पर इंस्टाग्राम की एक पोस्ट को लेकर असम पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस पोस्ट में सृष्टि ने दावा किया था कि सोनम ने उसके भाई राजा की ‘नरबलि’ दी थी। सृष्टि रघुवंशी के भाई विपिन के मुताबिक, इस मामले में सृष्टि रघुवंशी को 15 दिन पहले असम पुलिस ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा था, क्योंकि पुलिस को शक था कि वह कुछ जानती है। हालांकि, सृष्टि ने माफीनामा दे दिया और अब उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

---विज्ञापन---

इसके बाद भी राजा की बहन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। अब गुवाहाटी पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जांच के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया था। सामने आई पोस्ट को क्षेत्रीय और भाषाई विवाद की श्रेणी का माना है। जानें, सृष्टि रघुवंशी की किस पोस्ट के कारण दर्ज हुआ 196 (2), 299, 302 बीएनएस के तहत केस ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suraj Rana (@itssurajrana)

क्या लिखा था सृष्टि की पोस्ट में

सृष्टि रघुवंशी ने अपने एक वीडियो में दावा किया था कि उनके भाई राजा रघुवंशी को एक नरबली के तहत असम में मारा गया था। हालांकि इस सिलसिले में विपिन ने बुधवार को कुछ नहीं कहा पर गुरुवार को उन्होंने कहा कि राजा को मारकर सोनम ने उसकी बलि दी है और अपनी इच्छा पूरी की है। इस मामले में कामख्या मंदिर के पंडित सरू डोलाई हिमाद्री ने नरबली के आरोपों को नकारा और कहा कि इस तरह के आरोपों से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।

नरबली है तो सबूत दीजिए

विपिन ने बताया कि उसकी बहन सृष्टि को कुछ दिन पहले असम पुलिस की ओर से एक नोटिस आया था, जिसमें साफ़ साफ लिखा था की अगर नरबली को लेकर सबूत हैं तो बताइए नहीं तो माफ़ी मांगिये, तब मेरी बहन ने माफ़ी भी मांग ली थी। माफी के बावजूद सृष्टि की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए असम पुलिस ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अब उन्हें गुवाहाटी पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब के लिए बुलाया है। मालूम हो कि शिलांग पुलिस की SIT  इन दिनों इंदौर में रह कर राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले की जांच रही है।

First published on: Jul 03, 2025 06:42 PM

संबंधित खबरें