नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए गुरुवार शाम मनसा, पंजाब में पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सिद्धू के समर्थक मौजूद रहे। लोगों ने कातिलों को फांसी दो, सिद्दधू भाई अमर रहे और पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। बता दें कि इससे पहले 21 अगस्त को
सिद्धू के के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा था कि उनके बेटे की हत्या मामले में सात दिनों के अंदर न्याय दिलाया जाए।
#WATCH | Family members of deceased Punjabi Singer, Sidhu Moosewala begin their march in Mansa, Punjab; heavy police force deployed as a huge crowd gathers for support pic.twitter.com/Q7c62tms8r
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 25, 2022
पैदल मार्च में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। लोगों ने हाथ में सिद्धू की फोटो लगे बैनर-पोस्टर ले रखे थे। बलकौर सिंह अपनी पत्नी के साथ एक टैक्टर पर थे। रास्ते में वह हाथ जोड़कर लोगों का अभिनंदन करते नजर आए। इससे पहले बलकौर सिंह ने कहा था कि अगर एक हफ्ते के अंदर बेटी की हत्या मामले में न्याय नहीं मिलता है तो फिर मैं सड़कों पर उतरूंगा और अपना विरोध दर्ज कराऊंगा। बलकौर सिंह ने लोगों और सिद्धू मूसेवाला के फैन्स से भी दिवंगत बेटे के लिए शीघ्र न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकालने की अपील की।
बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्याकर दी गई थी। यह घटना राज्य सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा में कटौती के एक दिन बाद हुई थी। कनाडा स्थित गोल्डी बरार ने एक फेसबुक पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बरार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है, जो कथित तौर पर हत्या में भी शामिल है। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने इससे पहले 14 अगस्त को अपने बेटे की हत्या में उसके करीबी सहयोगी के शामिल होने का आरोप लगाया था। बलकौर सिंह ने आरोप लगाया था कि सिद्धू मूसेवाला का एक करीबी दोस्त हत्या में शामिल था और आने वाले दिनों में वे उसके नाम का खुलासा करेंगे।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें