नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण का खतरा फिर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वह आइसोलेशन में चले गए हैं। इससे पहले राहुल गांधी अप्रैल माह में कोरोना संक्रमित हुए थे। वहीं, इससे पहले सुबह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।
इस बारे में कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा था कि आज कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी। सोनिया गांधी को इससे पहले जून के महीने में कोरोना वायरस हुआ था। पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी अगले कुछ दिन आइसोलेशन में रहेंगे। वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। राहुल गांधी से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि तीन दिन पहले सोनिया गांधी की बेटी और राहुल गांधी की बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कोरोना संक्रमित हुई थीं। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा था कि आज फिर से कोविड से संक्रमित हो गई। घर में आइसोलेट रहूंगी और सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगी।