PM Modi In Meghalaya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मेघालय की राजधानी शिलांग में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस नेताओं की ओर से लगाए गए नारे ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग जिन्हें देश ने नकारा है वे उदासी में डूबे हुए हैं और अब कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ लेकिन देश की जनता कह रही है कि ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’। पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ऐसे लोगों को करारा जवाब देगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेघालय और नागालैंड के दौरे पर रहे। पीएम ने मेघालय की राजधानी शिलांग में रोड़ शो किया। इसके साथ ही तुरा में चुनावी रैली को संबोधित किया। बता दें कि मेघालय और नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। मेघालय में चुनाव से पहले शुक्रवार का प्रचार मोदी की यह पहली और आखिरी रैली होगी।
#WATCH | PM Narendra Modi holds a roadshow in poll-bound Meghalaya's Shillong pic.twitter.com/XDe02MpTap
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 24, 2023
पीएम ने तूरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं, तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं। मैं यहां आशा और विकास का संदेश लेकर आया हूं। भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें एक मजबूत योगदान दे रहा है।
नागालैंड में जनसभा को किया संबोधित
इससे पहले पीएम मोदी ने नागालैंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लोगों पर अविश्वास करके देश नहीं चलता। देश चलता है अपने लोगों का सम्मान करके, उनकी समस्याओं का समाधान करके। पहले जहां नॉर्थ-ईस्ट में बांटने की राजनीति चलती थी उसको हमने डिवाइन में बदला है। उन्होंने कहा कि नागालैंड के लिए हमारे पास शांति, प्रगति और समृद्धि का मंत्र है, इसलिए लोग बीजेपी और एनडीपीपी पर भरोसा करते हैं। पिछले कुछ सालों में कई युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है।
मोदी तेरी कब्र खुदेगी…
क्या यही राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान की है?
दिल्ली में पवन खेड़ा को रोके जाने के मामले पर @rssurjewala , @kcvenugopalmp समक्ष काँग्रेसी प्रधानमंत्री के कब्र खोदने का नारा लगा रहे हैं।https://t.co/AIGyZ8y23U
— Rahul Gupta (Modi ka Parivar) (@GuptaJiMPWale) February 23, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि नागालैंड और पूर्वोत्तर के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की यही ‘वोट पाओ और भूल जाओ’ वाली नीति रही है। दिल्ली के कांग्रेस नेता नगालैंड की ओर आंख मूंद लेते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय नागालैंड में हमेशा राजनीतिक अस्थिरता रही।
पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मेघालय के हितों को कभी प्राथमिकता नहीं दी गई। मेघालय आज परिवार पहले सरकार के बजाय जनता पहले सरकार चाहता है। आज कमल का फूल मेघालय की ताकत, शांति और स्थिरता का प्रतीक बन गया है।
#WATCH | Some people who have been rejected by the country are immersed in sadness and are now saying 'Modi teri kabar khudegi' but the people of the country are saying 'Modi tera kamal khilega': PM Narendra Modi, in Shillong pic.twitter.com/ZfyKaPg2F9
— ANI (@ANI) February 24, 2023