Mahakal Corridor Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। कुछ देर बाद वह महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन में करेंगे श्री महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में संत मौजूद हैं। संतो की मौजूदगी में मंत्रोउच्चारण व विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है। कुछ देर में ही पीएम ‘नंदी द्वार’ जाएंगे और महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। समारोह में मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान समेत करीब 200 से अधिक संत व राजनेता मौजूद हैं। विभिन्न राज्यों में इसका सीधा प्रसारण हो रहा है। पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा में तैनात हैं।
अभी पढ़ें – देश को समर्पित महाकाल लोक, पीएम मोदी बोले-भगवान शंकर के सानिध्य में सब कुछ आलौकिक
महाकाल लोक का लोकार्पण LIVE#Mahakallok #MahakalCorridor #Ujjain https://t.co/id3VpEXhCS
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) October 11, 2022
जानकारी के मुताबिक उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी सभा में गायक कैलाश खेर द्वारा लिखा व गाया गया महाकाल गान भी लोकार्पित किया जाएगा। बताया जा रहा है के पार्श्व गायक कैलाश खेर यहां अपनी प्रस्तुति भी देंगे।
#WATCH | PM Modi offers prayers at Mahakal temple in Ujjain, MP. He'll dedicate to the nation, 'Shri Mahakal Lok' this evening.
Under the project, the temple precinct will be expanded nearly seven times. The total cost of the entire project is around Rs 850 cr.
(Source:DD News) pic.twitter.com/ArN3DHJGyI
— ANI (@ANI) October 11, 2022
अभी पढ़ें – Mahakal Corridor Live Update: पीएम मोदी पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर, मंत्रोउच्चारण के साथ पूजन शुरू
गौरतलब है कि केदारनाथ में नवनिर्माण, काशी विश्वनाथ में परिसर के विस्तार और सोमनाथ में नव्य निर्माण के बाद महाकालेश्वर मंदिर चौथा ज्योतिर्लिंग है, जहां कायाकल्प किया गया है। प्रधानमंत्री उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। यहां 108 बलुआ पत्थर से तैयार स्तंभ बनाए गए हैं। इसके शीर्ष पर ‘त्रिशूल’ डिजाइन की गई है और भगवान शिव की ‘मुद्रा’ है। यहां देवता की कलात्मक मूर्तियों के साथ-साथ शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 53 प्रबुद्ध भित्ति चित्र भी हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें