Champions Trophy 2025: पाकिस्तान टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हार के साथ हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट तक हर कोई इस हार के लिए बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी को जिम्मेदारी बता रहा है। हर तरफ से हो रही आलोचनाओं के बीच एक दिग्गज ने उनका सपोर्ट किया है। इसके साथ ही फखर जमान को पाकिस्तान की हार का दोषी करार दे दिया है। आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये दिग्गज और उसने क्या कहा है।
बाबर आजम की धीमी पारी
बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 90 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 71.11 का रहा। पाकिस्तान की टीम 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी ऐसे में टीम को बाबर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन बाबर की बल्लेबाजी में इंटेंट ही नजर नहीं आया। इसकी वजह से टीम के बाकी बल्लेबाज तेज रन बनाने के दबाव में बिखरते चले गए। पावरप्ले में पाकिस्तान की टीम केवल 22 रन ही बना पाई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 260 रनों पर ही सिमट गई।
Manforce should hire Babar Azam for their advertisement.
Just look at the Dots 🤯 pic.twitter.com/3hxEqZ08ur— Dinda Academy (@academy_dinda) February 19, 2025
---विज्ञापन---
दिग्गज खिलाड़ी ने किया बाबर का समर्थन
न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर इयन स्मिथ ने पाकिस्तान की इस हार के लिए बाबर को जिम्मेदार नहीं माना है। उन्होंने कहा ‘बाबर ने काफी अच्छा खेला लेकिन चोटिल फखर जमान के कारण वो 15 से 20 क्विक सिंगल और डबल लेने से चूक गए। इसकी वजह से ही उनका स्ट्राइक रेट कम हुआ।’
फखर जमान हुए टूर्नामेंट से बाहर!
मैच के पहले ही ओवर में फखर जमान फील्डिंग करते हुए इंजर्ड हो गए थे। इसके बाद जब वो बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तब भी परेशानी में नजर आए। इस मैच में फखर ने 41 गेंदों में महज 24 रन बनाए। रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि फखर जमान इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।
ये भी पढ़िए- टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस