Mahakal Corridor Live Update: मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक का शाम 6:30 बजे उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगे और दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद पीएम ‘नंदी द्वार’ जाएंगे और महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस समारोह में मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान और 200 से अधिक संत भी शामिल होंगे।
अभी पढ़ें – Mahakal Corridor Live Update: महाकाल कॉरिडोर पहुंचे पीएम मोदी
Madhya Pradesh | Prime Minister Narendra Modi landed in Indore, where he was welcomed by Ministers Narottam Mishra, Tulsi Ram Silawat, former Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan and other dignitaries. pic.twitter.com/JldebETKTI
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 11, 2022
समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंच गए हैं। यहां जहां मंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी राम सिलावट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी सभा में गायक कैलाश खेर द्वारा लिखा व गाया गया महाकाल गान भी लोकार्पित किया जाएगा। बताया जा रहा है के पार्श्व गायक कैलाश खेर यहां अपनी प्रस्तुति भी देंगे।
यह है खासियत
गौरतलब है कि केदारनाथ में नवनिर्माण, काशी विश्वनाथ में परिसर के विस्तार और सोमनाथ में नव्य निर्माण के बाद महाकालेश्वर मंदिर चौथा ज्योतिर्लिंग है, जहां कायाकल्प किया गया है। प्रधानमंत्री उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। यहां 108 बलुआ पत्थर से तैयार स्तंभ बनाए गए हैं। इसके शीर्ष पर ‘त्रिशूल’ डिजाइन की गई है और भगवान शिव की ‘मुद्रा’ है। यहां देवता की कलात्मक मूर्तियों के साथ-साथ शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 53 प्रबुद्ध भित्ति चित्र भी हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें