Maa Lakshmi Blessings: धन का आना-जाना जीवन का हिस्सा है, लेकिन कई बार हम अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनसे घर की बरकत खत्म होने लगती है. हिन्दू शास्त्र बताते हैं कि मां लक्ष्मी स्वच्छता, अनुशासन और संयम को पसंद करती हैं. यदि ये गुण जीवन में न हों, तो पैसा टिकता नहीं है, चाहे कमाई कितनी भी हो. आइए सरल भाषा में समझते हैं कि कौन-सी आदतें तिजोरी को खाली कर देती हैं और उन्हें कैसे सुधारा जाए?
गंदे कपड़े
शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति गंदे या मैले कपड़े पहनता है, उसके जीवन में धन की अस्थिरता बनी रहती है. गंदगी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. दैनिक जीवन में साफ-सुथरे कपड़े पहनें. हर दिन ताज़े वस्त्र पहनने की आदत से आत्मविश्वास भी बढ़ता है और घर में सकारात्मकता बढ़ती है.
दांतों और शरीर की सफाई जरूरी
कुछ लोग दांत साफ करने में लापरवाही करते हैं. यह आदत न सिर्फ सेहत बल्कि आर्थिक स्थिति पर भी असर डालती है, ऐसा शास्त्रों का मानना है. सुबह-शाम ब्रश करें, स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. शरीर की सफाई मन में स्पष्टता और काम में फोकस बढ़ाती है, जिससे आय के अवसर भी बढ़ते हैं.
ये भी पढ़ें: Samudrik Shastra: पैर की उंगलियों की एक खास बनावट बताती है आप रहेंगे मालामाल
ज्यादा भोजन करना
अति भोजन को शास्त्रों में तमस का कारण बताया गया है, यानी ऊर्जा का भारी हो जाना. जो व्यक्ति अत्यधिक भोजन करता है, वह आलसी और अनियंत्रित हो जाता है. संतुलित भोजन लें. खाने में संयम रखने से मन हल्का रहता है और निर्णय क्षमता बेहतर होती है, जिससे वित्तीय प्रबंधन भी मजबूत होता है.
सूर्योदय के बाद तक सोना
अत्यधिक नींद को आलस्य का द्वार माना गया है. जो व्यक्ति दिन भर सोता है, उसके जीवन में प्रगति रुक जाती है. सूर्योदय से पहले जागने की आदत डालें. सुबह का समय मानसिक शक्ति बढ़ाता है. कर्मठ व्यक्ति के पास अवसर खुद आते हैं, और अवसर ही धन लाते हैं.
आलस और गंदगी
मां लक्ष्मी ऐसे स्थान पर नहीं रहतीं जहाँ गंदगी, अव्यवस्था और आलस्य हो. मनुष्य के जीवन में यही तीन आदतें धन को ठहरने नहीं देतीं. इसलिए घर, मन और व्यवहार, तीनों में स्वच्छता और अनुशासन होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की ये 3 सलाह मान लीं, तो हर मुश्किल से हो सकता है बचाव
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










