---विज्ञापन---

दिल्ली में ‘लॉकडाउन’ की आहट? नए और अधिक ट्रांसमिसिबल ओमाइक्रोन सब-वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 8 मौतें

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर से पैर पसराना शुरू कर दिया है। दिल्ली में ओमिक्रॉन का नया सब-वेरिएंट मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग से ओमिक्रोन के नए सब वेरिएंट BA 2.75 का पता लगा है। 90 मरीजों […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 11, 2022 20:18
Share :

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर से पैर पसराना शुरू कर दिया है। दिल्ली में ओमिक्रॉन का नया सब-वेरिएंट मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग से ओमिक्रोन के नए सब वेरिएंट BA 2.75 का पता लगा है। 90 मरीजों पर किए गए अध्ययन में पता चला है कि BA 2.75 ओमिक्रॉन वेरिएंट पिछले वेरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलता है। अधिकारियों का कहना है कि लिए गए आधे सैंपल में BA 2.75 पाया गया है।

एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि नया सब-वेरिएंट अधिक संक्रामक है जो एंटीबॉडी वाले लोगों को भी संक्रमित करने में सक्षम है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 2,146 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं और 8 मरीजों ने दम तोड़ दिया। पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने गुरुवार को फिर से फेसमास्क को अनिवार्य कर दिया। नए आदेश के अनुसार बिना मास्क के सार्वजनिक रूप से पकड़े जाने पर ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा।

---विज्ञापन---

दिल्ली में बढ़ा कोरोना!

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोनोवायरस की वजह से आठ मौतें हुईं,  जो लगभग 180 दिनों में सबसे अधिक थीं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में 2,146 नए मामले सकारात्मकता दर के साथ 17.83 प्रतिशत रहे। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में 13 फरवरी को कोविड के कारण 12 लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार को, दिल्ली में 15.41 प्रतिशत की सकारात्मकता दर और सात मौतों के साथ 2,495 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए थे।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 11, 2022 08:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें