---विज्ञापन---

Religion

Khatu Shyam Mela 2025: खाटू श्याम लक्खी मेला से जरूर लाएं ये 5 चीजें अपने घर, बरकत हो जाएगी दुगुनी!

Khatu Shyam Mela 2025: खाटू श्याम जी का सबसे प्राचीन मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है। इस साल खाटू नगरी में बाबा श्याम का प्रसिद्ध 12 दिवसीय लक्खी मेला 28 फरवरी, 2025 से शुरू हो रहा है। यदि आप इस मेले में जा रहे हैं, तो वहां 5 चीजें जरूर लाएं।

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Feb 27, 2025 19:44
khatu-shyam-lakhi-mela

Khatu Shyam Mela 2025: राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के सीकर जिले में खाटू श्याम धाम स्थित है। जहां खाटू श्याम का सबसे प्राचीन मंदिर हैं, जहां खाटू श्यामजी विराजते हैं। खाटू श्यामजी को कलियुग में भगवान श्रीकृष्ण का अवतार माना जाता है। खाटू श्यामजी का असल नाम बर्बरीक है, जो भीमपुत्र घटोत्कच के पुत्र थे। इस साल यानी 2025 में खाटू नगरी में बाबा श्याम का प्रसिद्ध 12 दिवसीय लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 11 मार्च, 2025 तक चलेगा।

खाटू श्याम लक्खी मेला में पूरे भारत से लोग आते हैं। यदि आप भी मेले में बाबा खाटू श्याम धाम जा रहे हैं, तो बाबा खाटू श्यामजी के दर्शन के बाद वहां से प्रसाद के अलावा 5 चीजें अपने साथ जरूर लाएं। मान्यता है कि इन चीजों अपने घर में रखने से व्यक्ति और परिवार की बरकत दुगुनी हो जाती हैं। आइए जानते हैं, ये 5 चीजें क्या हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: होली से पहले करें ये 3 खास वास्तु उपाय, रंग और खुशियों के त्योहार से पहले बढ़ जाएगी इनकम

चादर, आसन और रुमाल

यदि आप खाटू श्याम लक्खी मेला जा रहे हैं, तो वहां से चादर, आसन और रुमाल जरूर लेकर आएं। खाटू श्यामजी की चादर या आसन को घर में रखने उसका पूजा में उपयोग करन से भगवान की कृपा बनी रहती है। मान्यता है कि इससे परिवार में सुख-शांति और आर्थिक तरक्की होती है।

---विज्ञापन---

खाटू श्याम का जल

प्रचलित परंपरा के अनुसार, खाटू श्याम धाम जाने वाले लोग वापसी में वहां से जल लेकर आते हैं। कहते हैं कि यहां से लाया गया जल पवित्र होता है और इसे अपने घर में छिड़कना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि खाटू श्याम जी का जल घर में बरकत और उन्नति लेकर आता है।

परफ्यूम या इत्र

खाटू श्यामजी के मंदिर से भक्तजन इत्र यानी परफ्यूम भी लेकर आते हैं, जिसे अपने घर के पूजा स्थल पर रखकर उपयोग करना शुभ माना जाता है। इस इत्र को लगाने या घर में इसके सुगंधित वातावरण से सकारात्मकता और शांति बनी रहती है। मान्यता है कि इस इत्र की सुगंध से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है और बरकत बनी रहती है।

मोर पंख

खाटू श्यामजी के मंदिर से मोर पंख घर लाना शुभ और सौभाग्यवर्धक माना जाता है। खाटू श्यामजी के धाम से लाया गया मोर पंख घर में रखने से परिवार में सुख-समृद्धि और धन-धान्य की वृद्धि होती है।

खाटू श्याम धाम की मिट्टी

खाटू श्यामजी के मंदिर से मिट्टी लाकर उसे घर में लगे तुलसी के पौधे में डालना शुभ माना जाता है। यह मान्यता है कि इससे घर में बरकत, सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इससे परिवार के सदस्यों का सौभाग्य बढ़ता है और जीवन में सफलता प्राप्त होती है।

ये भी पढ़ें:  Vidura Niti: महात्मा विदुर की इन 3 सलाह को अपनाने से सफलता तय, बढ़ता है बैंक बैलेंस!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Feb 27, 2025 07:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें