---विज्ञापन---

ये 2 रत्न हैं जून में जन्मे व्यक्तियों के लिए लकी, धारण करने से मिलता अपार धन और प्रतिष्ठा

June Month Lucky Gemstone: ज्योतिष शास्त्र की विशेष शाखा रत्न शास्त्र के अनुसार हर माह का अपना रत्न होता है, जो उस माह में जन्मे व्यक्तियों के लिए लकी होता है। इस शास्त्र के अनुसार, जून माह के लिए दो रत्न लकी होते हैं। आइए जानते हैं, ये दोनों रत्न कौन-से हैं और इनकी विशेषताएं क्या हैं?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Jun 6, 2024 20:57
Share :
June-Month-Lucky-Gemstone

June Month Lucky Gemstone: रत्न शास्त्र के अनुसार, हर महीने का अपना रत्न होता है, जिसे उस माह में जन्मे व्यक्तियों के लिए शुभ माना जाता है। माह के अनुसार रत्न धारण से व्यक्ति अपने जीवन में हर क्षेत्र में सफतला प्राप्त करता है। स्वास्थ्य उत्तम रहता है, आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं, करियर की बाधाएं दूर हो जाती हैं, सामाजिक जीवन में प्रतिष्ठा प्राप्त होती है और लव लाइफ काफी अच्छी रहती है।

जून माह के जन्म रत्न

ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं में रत्न शास्त्र को काफी महत्व प्राप्त है। इस शास्त्र के अनुसार, जून माह के दो रत्न हैं: मोती (Pearl) और मूनस्टोन (Moonstone)। इस माह के इन दोनों रत्नों को इस माह में जन्मे व्यक्तियों को पहनने की विशेष सलाह दी जाती है। कहते हैं, इस माह में जन्मे व्यक्तियों के लिए ये दोनों रत्न हर प्रकार की मुश्किलों के लिए इम्यूनिटी की तरह काम करते हैं।

---विज्ञापन---

मोती और मूनस्टोन के विशेषताएं

मोती को शांति, समृद्धि और सौभाग्य का रत्न माना जाता है। इस रत्न को प्रेम, करुणा और दयालुता प्रतीक भी माना गया है। अपनी सुंदरता और कोमलता के लिए प्रसिद्ध यह रत्न सफेद, गुलाबी, पीला, नीला और काले रंग होता है, हालांकि सफेद मोती सबसे अधिक शुभ माना गया है। जहां तक मूनस्टोन की बात है, तो यह रत्न भी जून में पैदा होने वाले लोगों के लिए एक उपयुक्त रत्न है। मान्यता है कि इसे धारण करने से जीवन में शांति, अंतर्ज्ञान और भावनात्मक संतुलन आता है।

मोती और मूनस्टोन धारण करने के तरीके

मोती और मूनस्टोन दोनों को धारण करने के लिए चांदी धातु को सबसे उत्तम माना जाता है। इसे अक्सर अंगूठी, हार, झुमके और कंगन में जड़कर धारण किया जाता है। इन दोनों रत्नों को शुभ मुहूर्त में धारण करने से अपार धन और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है। हालांकि, मोती और मूनस्टोन दोनों ही जून में पैदा होने वाले लोगों के लिए उत्तम रत्न हैं, लेकिन इसे धारण करने से पहले अनुभवी और योग्य ज्योतिष या पंडित से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: केतु जैसा घातक है नेपच्यून ग्रह, लग सकती ड्रग्स की लत; जानें ज्योतिष महत्व और लाइफ पर असर

ये भी पढ़ें: हो सकती है बेवजह बदनामी, धन हानि, एक्सीडेंट… सप्ताह के 3 दिन नए कपड़े पहनने के लिए होते हैं अशुभ

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Jun 06, 2024 08:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें