---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आतंकियों के हमले में सेना के 3 जवान शहीद, 2 घायल

जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना ने गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी में एक आतंकी हमले को विफल कर दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि, सेना के तीन जवानों की भी मौत हो गई और गोलीबारी में दो अन्य घायल हो गए। जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा कि “आतंकियों […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 11, 2022 14:46
Share :

जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना ने गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी में एक आतंकी हमले को विफल कर दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि, सेना के तीन जवानों की भी मौत हो गई और गोलीबारी में दो अन्य घायल हो गए।

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा कि “आतंकियों ने राजौरी के दारहल इलाके के परगल में सेना के शिविर की बाड़ को पार करने की कोशिश की”। उन्होंने कहा कि गोलीबारी के बाद दो आतंकवादी मारे गए।

नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक ट्वीट में कहा कि “परगल राजौरी में अंधेरे में एक चौकी में घुसने की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों का पता लगाया गया और सतर्क सैनिकों ने उन्हें घेर लिया।” उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को मार गिराया गया है।”

इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने कहा था कि मुठभेड़ बडगाम के वाटरहेल इलाके में शुरू हुई थी। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में फंसने वाले बंदूकधारी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF)/लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से संबंधित आतंकवादी थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह भी दावा किया कि मुठभेड़ के दौरान राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल आतंकवादी लतीफ राथर भी फंस गया था।

कश्मीर जोन पुलिस ने अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजीपी) के हवाले से एक ट्वीट में कहा गया था, “आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के 03 आतंकवादी चल रहे मुठभेड़ में फंस गए हैं। आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल है।”

इससे पहले रविवार को, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी को भारतीय सेना की 34 आरआर यूनिट ने बडगाम इलाके में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संगम बडगाम निवासी अर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है।

श्रीनगर पुलिस और 2RR की संयुक्त टीम ने लवयपुरा में गिरफ्तारियां कीं। अधिकारियों ने आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की जिसमें 5 पिस्तौल, 5 मैगजीन और 50 राउंड शामिल हैं। आतंकी के पास से दो हथगोले भी बरामद किए गए हैं।

First published on: Aug 11, 2022 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें