IPL 2025 CSK vs MI: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से हो रही है। वहीं फैंस को आईपीएल की 2 सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। 23 मार्च को सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, अब फैंस की बीच इस मैच की टिकट बुक करने की होड़ मच गई है।
आज से लाइव हो रही है मैच की टिकट
23 मार्च को होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच की टिकट आज सुबह 10:15 बजे से लाइव हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक मैच की टिकट कुछ ही समय में बिकने की उम्मीद है, क्योंकि इन दोनों टीमों के फैंस भारी मात्रा में हैं और बेसब्री से टिकट खरीदने का इंतजार कर रहे हैं।
टिकटों की कीमत इस प्रकार है
विवरण | मूल्य (₹) |
---|---|
टावर सी/डी/ई (लोअर) | ₹1,700 |
टावर I/J/K (ऊपरी) | ₹2,500 |
टावर सी/डी/ई (ऊपरी) | ₹3,500 |
टावर I/J/K (लोअर) | ₹4,000 |
टॉवर केएमके (टेरेस) | ₹7,500 |
कहां बुक कर सकते हैं टिकट?
अगर आप भी सीएसके और मुंबई इंडियंस के मैच को स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं। तो chennaisuperkings.com पर लॉगइन करके टिकट बुक कर सकते हैं। आपकों स्टेडियम के बाहर टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।
🚨 Last 1 hour left for CSK VS MI ( Chennai) IPL 2025 Tickets
Tips :- keep your district account login with Mobile number.
For Early Queue links & last minute update join our telegram channel 👇 https://t.co/L3mbNQMwUc#cskvsmitickets#csktickets #ipltickets #chennaitickets pic.twitter.com/5nqFQaCDjh
— Cricket Tickets Update (@CricketTickets2) March 19, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: कभी विराट कोहली के साथ खेला क्रिकेट, अब सीजन-18 में अंपायरिंग करेगा ये खिलाड़ी
पहले मैच में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या
आईपीएल 2025 सीजन-18 का अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे। पिछले सीजन में की गई गलती के चलते उनपर एक मैच का बैन लगा है। अब देखने वाली बात होगी कि कौनसा खिलाड़ी पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेगा?
23rd March – CSK vs MI
28th March – CSK vs RCB
05th April – 3.30PM – CSK vs DC
11th April – CSK vs KKR
25th April – CSK vs SRH
30th APril – CSK vs PBKS
12th May – CSK vs RR
Get ready, Thala Nation! 🔥🦁 #WhistlePodu #IPL2025 #CSK pic.twitter.com/ihZDPaCme6— Nenu (@314vamsi) February 16, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पूर्व RCB खिलाड़ी ने टीम पर लगाए गंभीर आरोप, क्यों नहीं जीत पाई आजतक ट्रॉफी?