India Block Vice Presidential candidate will be announced soon: देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? एनडीए के महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का अपना उम्मीदवार घोषित करने के बाद देशभर में इसकी चर्चा है। वहीं, आज दोपहर करीब 12:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सरकारी आवास पर इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक है।
अनुमान है कि बैठक के बाद इंडिया ब्लॉक अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी। बता दें विपक्ष की तरफ से पूर्व इसरो वैज्ञानिक मैलस्वामी अन्नादुरई, महात्मा गांधी के परपोते और इतिहासकार तुषार गांधी और तमिलनाडु से डीएमके के सांसद तिरुचि सिवा समेत अन्य कुछ नामों पर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चर्चा हो रही है।
In a tight slap to Cheap Chanakya, #INDIA block almost finalises DMK MP Tiruchi Siva as Vice Presidential candidate! Siva is more Tamil than #CPRadhakrishnan in every aspect- straight spine to looks!
— Avinash Pandey Samar (@WriteToSamar) August 18, 2025
Bravo, INDIA! #TiruchiSiva #VoterAdhikarYatra #DefeatFascism #ByeByeModin pic.twitter.com/M6AFvWjD6k
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा उपराष्ट्रपति पद का चुनाव
जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव है, इस दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा। 7 अगस्त को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। 21 अगस्त को नामांकन की अंतिम तिथि है। इससे पहले आज इंडिया ब्लॉक अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान कर सकता है।
सीपी राधाकृष्णन को कहा जाता है तमिलनाडु का ‘मोदी’
जानकारी के अनुसार एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को तमिलनाडु का ‘मोदी’ कहा जाता है। बताया जाता है कि उन्होंने महत 16 साल की उम्र में RSS ज्वाइन कर ली थी। तमिलनाडु में 19000 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा का नेतृत्व करने पर वह काफी चर्चा में भी रहे थे। वहीं, इंडिया ब्लॉक में उपराष्ट्रपति पद के लिए जिन उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा है उनकी बात करें तो मैलस्वामी अन्नादुरई पूर्व इसरो वैज्ञानिक हैं। अन्नादुरई ने चंद्रयान-1 परियोजना का नेतृत्व किया था।
जगदीप धनखड़ ने दिया था इस्तीफा, 25 अगस्त नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि
इसके अलावा विपक्ष में जिन नामों पर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में चर्चा है उनमें से तुषार गांधी का नाम बड़े इतिहासकारों में आता है। वे महात्मा गांधी के परपोते हैं। वहीं, सांसद तिरुचि सिवा DMK के दिग्गज नेता हैं और तमिलनाडु की राजनीति में अपनी पकड़ रखते हैं। बता दें नामांकन के बाद 25 अगस्त उपराष्ट्रपति पद के चुनाव से अपना नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया था।
ये भी पढें: उपराष्ट्रपति चुनाव में क्या कहता है नंबर गेम, NDA के पास बहुमत फिर कांग्रेस से क्यों मांगा समर्थन?