Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है, जिसके चलते मौसम का मिजाज भी बदल गया है। शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों कहीं तेज तो कहीं पर धीमी बारिश हुई। इसके चलते मौसम सुहाना हो गया। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले बुधवार (9 अगस्त) तक खासतौर से दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने के आसार हैं। कुलमिलाकर मानसून की मेहरबानी से दिल्ली-एनसीआर में आगामी बुधवार तक उमस कम रहेगी और गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें – महिला पुलिस अधिकारी को सरकारी नंबर पर सिरफिरे ने किए 300 कॉल, कोर्ट ने सुनाई ये कठोर सजा
फेल हो रहे आइएमडी के पूर्वानुमान
मानसून की दस्तक के साथ ही जून और जुलाई महीने में दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई थी, लेकिन एक पखवाड़े बाद मानसून रूठ गया। इसके चलते पिछले काफी समय से दिल्ली में बारिश नहीं हो रही है। मंगलवार को आइएमडी ने अनुमान जताया था कि बुधवार (2 अगस्त), बृहस्पतिवार (3 अगस्त) और शुक्रवार (4 अगस्त) को दिल्ली में झमाझम बारिश होगी, इसके लिए विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया था। बावजूद इसके दिल्ली-एनसीआर में बारिश नहीं हुई और आइएमडी का पूर्वानुमान फेल साबित हुआ। यहां पर बता दें कि पिछले वर्ष कई बार आइएमडी का पूर्वानुमान फेल हुआ था।
यूपी-उत्तराखंड में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो दिन के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से करवट लेगा। इसके बाद उमस और गर्मी से परेशान करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी। आइएमडी के मुताबिक, यूपी के करीब तीन दर्जन जिलों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर कानपुर के साथ आसपास के जिलों में भी शनिवार सुबह से काले घने बादल छाए हुए हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आगामी 10 दिनों के दौरान झमाझम बारिश होने के आसार हैं।
पंजाब-हरियाणा में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
उधर, मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में भी आगामी 8 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बारिश का दौर शुरू होगा, जो आगामी एक सप्ताह तक जारी रह सकता है। पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का भी अनुमान जताया है। बारिश का यह सिलसिला सोमवार तक जारी रहने के आसार हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें