Himachal Assembly Election Voting: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव आज वोटिंग खत्म हो गई है। प्रदेश के 412 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। चुनाव आयोग ने सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया था। अब पोलिंग पार्टियां ईवीएम को सील करने की प्रक्रिया में लग गई हैं। 68 सीटों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
Voting in Himachal Pradesh Assembly elections concludes.
---विज्ञापन---EVMs and VVPATs being sealed and secured at polling booths in Dharamshala and Shimla
Counting of votes on December 8 pic.twitter.com/PF2wWWhgtD
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 12, 2022
हिमाचल प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं। इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं।शाम पांच बजे तक वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक 65.50 फीसदी मतदान हुआ है। विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में कुल मतदाता 52 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां 100 फीसदी मतदान कर मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है।
सिरमौर में 72 फीसदी मतदान हुआ
सिरमौर में 72 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, शिमला में शाम पांच बजे तक 65.66, सोलन 68.48, बिलासपुर 65.72, मंडी 66.75, हमीरपुर 64.74, ऊना 67.67, कांगड़ा 63.95, चंबा 63.09, कुल्लू 64.59, लाहौल-स्पीति 67.50, सिरमौर 72.35 और किन्नौर में 62 फीसदी मतदान हुआ है।
2017 में, बीजेपी ने हिमाचल चुनाव में कुल 68 सीटों में से 44 पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस सिर्फ 21 सीटें हासिल करने में सफल रही थी।