जामनगर: गुजरात के जाम नगर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए कार से उतर गए। यहां जब उनका काफिला निकल रहा था तो सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। जाम नगर पर एक जगह सड़क पर पीएम ने अपनी कार रुकवाई। वह कार से उतरने और सड़क किनारे लोगों का अभिवादन किया। वायरल एक वीडियो में पीएम मोदी लोगों से मिलते नजर आ रहे थे।
इस दौरान एक शख्स ने पीएम मोदी को उनके मां के साथ उनकी एक फोटो भेंट की। एक फोटो पर पीएम हस्ताक्षर करते भी नजर आए। लोगों ने भी हाथ हिलाकर पीएम का स्वागत किया। बता दें कि पीएम मोदी इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात में दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले रविवार को मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने तत्कालीन रियासतों के विलय के सभी मुद्दों का हल कर दिया था लेकिन कश्मीर का जिम्मा एक व्यक्ति के पास था और वह मुद्दा अनसुलझा ही रह गया।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि मैं सरदार साहब के नक्शे कदम पर चलता हूं, तो मुझ में सरदार पटेल की भूमि के मूल्य हैं और यही कारण है कि मैंने कश्मीर की समस्या का समाधान किया और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी भरूच जिले के आमोद में रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जब भी हम भारत के इतिहास को पढ़ते हैं और भविष्य की बात करते हैं तो भरूच की चर्चा हमेशा गर्व के साथ होती है। इस धरती ने ऐसी अनेकों संतानों को जन्म दिया है जिन्होंने अपने काम से देश का गौरव बढ़ाया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें