नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 10 अगस्त को उत्तरी गुजरात के दौरे पर जाएंगे। वह यहां पालनपुर के टाउनहॉल में एक सभा को संबोधित करेंगे। दिसंबर 2022 में गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं। गुजरात में कुल करीब 180 से अधिक विधानसभा सीटें हैं। हाल में पिछले कुछ माह के अंतराल में सीएम केजरीवाल गुजरात का कई बार दौरा कर चुकें हैं।
Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal will be on a visit to North Gujarat on August 10. He will address a meeting at Townhall in Palanpur
---विज्ञापन---(File Pic) pic.twitter.com/n0gZIEr5x2
— ANI (@ANI) August 8, 2022
---विज्ञापन---
इससे पहले उन्होंने जामनगर का दौरा किया। अपने पिछले दौरे में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि गुजराम में आप पार्टी की सरकार आने पर वह 300 यूनिट तक बिजली फ्री देंगे और युवाओं को मासिक बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेंगे। सोमवार को सीएम ने कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि फ्री में बिजली, शिक्षा देने वाले अपराधी हैं। उन्होंने कहा रेवड़ी कहने वाले देश के गद्दार हैं।