फरीदाबाद: फरीदाबाद स्थित सैक्टर 16 के निजी अस्पताल क्यूआरजी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां अस्पताल में सीवर की सफाई करने उतरे चार मजदूरों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Faridabad, Haryana | Four sanitation workers cleaning a septic tank at the QRG hospital died after inhaling gas emanating from the tank. Their bodies were retrieved with the help of fire brigades. All deceased were aged b/w 25-30: Faridabad Police
— ANI (@ANI) October 5, 2022
अभी पढ़ें – प्रदूषण मुक्त यमुना के लिए दिल्ली सरकार ने 570 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को दी मंजूरी
पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए समीप के बीके अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। मरने वालों की पहचान रोहित, उसका भाई, विशाल और रवि गोलदार के रूप में हुई है। चारों एक प्राइवेट सफाई कंपनी के जरिए काम कर रहें थे।
अस्पताल प्रशासन ने मामले में खेद प्रकट किया है। पुलिस मामले में परिजनों, जिस कंपनी के माध्यम से काम करते थे उनके मैनेजर व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें