Earthquake: भूकंप आ जाए और आप हाईवे पर कार चला रहे हों, ऐसे में आपको क्या करना है? क्या आपको कार में ही रहना सुरक्षित है?, या फिर कार को सड़क से हटाकर किसी खुले मैदान पर लेकर जाना सही है। भूकंप आने पर आपके मन में ऐसे कई सवाल आते होंगे। आइए आपको इस खबर में बताते हैं कि अगर भूकंप के दौरान आप हाईवे या फिर सड़क पर कार से सफर कर रहे हैं तो आपको क्या करना है?
कार में बैठे हुए यह करना होगा सुरक्षित
एक्सपर्ट कहते हैं कि भूकंप के दौरान कार में होने पर घबराएं नहीं। सबसे पहले आप अपनी कार की स्पीड कम करें। डर या घबराहट किसी भी सूरत में उस समय आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक कतई न करें। स्पीड कंट्रोल में आने के बाद अपने दिमाग को शांत रखते हुए सड़क पर आसपास चल रहे वाहनों से दूरी बनाएं रखे और एक गति में चलते रहें।
गाने बंद कर करें यह काम
भूकंप में कार में चल रहे गाने को बंद कर तुरंत समाचार लगाएं जिससे आप लाइव अपडेट रहें। जब कार की स्पीड कंट्रोल में आ जाए और आसपास कोई अन्य कार भी न हो तो हाईवे से एग्जिट का रास्ता तलाशें और खुले मैदान की तरफ जाने का प्रयास करें।
कभी भी न करें यह काम
कभी भी कार को सड़क किनारे खड़े होकर न रुकें। हमेशा मुख्य मार्ग से हटकर किसी खुले मैदान, पार्किंग एरिया में पहुंचे। किसी भी पुल के नीचे, टोल टैक्स या फिर पेट्रोल पंप पर आश्रय न लें। किसी बिल्डिंग की आड़, पुल के ऊपर या बीच सड़क पर कार को खड़ी न करें।
फ्यूल टैंक में लीकेज का खतरा
भूकंप आने पर अकसर सड़क बीच में से फट जाती है, उसमें गड्ढा हो जाता है। ऐसे में कोशिश करें की जब तक भूकंप बंद हो बीच सड़क से हट जाएं। जब खुले मैदान पर पहुंचे तो अपनी कार का फ्यूल टैंक चेक करें। कहीं उसमें कोई स्क्रैच, लीकेज तो नहीं है।
सड़क पर लौटने की न करें जल्दी
अकसर भूकंप एक बार आने के बाद फिर लौटकर आता है, ऐसे में खुले मैदान से वापस सड़क पर लौटने की जल्दी न करें। समाचार आदि लाइव अपडेट, सड़क टूटने, रास्ते बंद होने की जानकारी लेकर ही फिर दोबारा अपना सफर शुरू करें। किसी शॉटकट को न लें। स्थानीय पुलिस, प्रशसन की हिदायत का पालन करें।










