---विज्ञापन---

Earthquake in Taiwan: सड़कें धंसी, पलटे ट्रेन के डिब्बे… ताइवान में भूकंप से भारी तबाही, सुनामी का अलर्ट

Earthquake in Taiwan: : ताइवान में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं। ताइवान में पिछले 24 घंटे में तीन भयानक भूकंप आए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि इस भूकंप की तीव्रता 7.2 है। साथ ही उसने ये भी बताया […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Sep 19, 2022 12:01
Share :

Earthquake in Taiwan: : ताइवान में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं। ताइवान में पिछले 24 घंटे में तीन भयानक भूकंप आए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि इस भूकंप की तीव्रता 7.2 है। साथ ही उसने ये भी बताया है कि भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर नीचे था।

---विज्ञापन---

 

अभी पढ़ें ताइवान में 24 घंटे में तीन बड़े भूकंप, इन वीडियो में देखें तबाही का मंजर

शनिवार को भी आया था भूकंप

इससे पहले शनिवार को भी यहां भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। भूकंप 6.9 की तीव्रता वाला था। जो दक्षिणी पूर्वी ताइवान में आया था। इसके चलते यहां पर एक बिल्डिंग गिर गई थी और सड़कें फट गई थीं। भूकंप के चलते यहां पर कई घरों को नुकसान हुआ है। ताइवान में कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं। ब्रिज गिर गए हैं। ट्रेनें पटरलियों से उतर गई हैं।

सुनामी की चेतावनी जारी

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों से डोंगली स्टेशन पर ट्रेन पटरी से उतर गई। उस स्टेशन की छत भी गिर गई। यूएस पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने इन भूकंपों के बाद ताइवान में सुनामी का अलर्ट जारी किया है। जापान के मौसम विभाग ने भी 3.2 फीट ऊंची लहरों वाली सुनामी की चेतावनी जारी की है।

सोशल मीडिया पर ताइवान में आए भूकंप के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि भूकंप ने किस तरह की तबाही मचाई है। जो वीडियो आ रहे हैं विचलित करने वाले हैं। कहीं सड़कें धंस गई हैं, कहीं बड़े-बड़े पुल टूट गए हैं। तो कही पूरी बिल्डिंग ही धराशाई हो गई है।

अभी पढ़ें आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार, ये है कार्यक्रम

बता दें कि ताइवान नियमित रूप से भूकंप की चपेट में आता है क्योंकि यह द्वीप दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है। गौरतलब है कि जब तक भूकंप 7.0 तीव्रता से अधिक शक्तिशाली न हो, द्वीप सूनामी की चेतावनी जारी नहीं करता है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ताइवान रविवार सुबह आए भूकंप के हुए नुकसान का आंकलन करते हुए इस श्रेणी में रख सकता है।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 18, 2022 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें