---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

दिल्ली में फिर खराब हुई ‘हवा’, 316 रहा AQI, IMD का अनुमान अगले कुछ दिनों तक बारिश नहीं

Delhi Air Pollution AQI Update: दिल्ली में कुछ दिनों तक हवा का स्तर ठीक रहने के बाद एक बार फिर हवा का स्तर बिगड़ गया है। सीपीसीबी की माने तो दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Dec 9, 2023 09:23
Delhi Air Pollution AQI Update
Delhi Air Pollution AQI Update

Delhi Air Pollution AQI Update: दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब हो गई। सीपीसीबी की माने तो सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली का एक्यूआई 316 था। हालांकि हवा चलने की वजह से प्रदूषण के कण एक जगह नहीं रह पाते हैं इसलिए इन दिनों धूप भी महसूस की जा रही है।

इस बीच भारत के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली तीसरे स्थान पर रही। 3 जनवरी को हुई बारिश के बाद वायु गुणवत्ता की स्थिति में सुधार देखा गया था। लेकिन एक बार फिर स्थिति बिगड़ती जा रही है। सबसे खराब हवा की गुणवत्ता जहांगीरपुरी में दर्ज की गई। जहां AQI 334 था। दिल्ली के आया नगर में सबसे अच्छी हवा की गुणवत्ता दर्ज की, जहां एक्यूआई 176 था जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में है।

---विज्ञापन---

सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में अलग-अलग स्थानों एक्यूआई कुछ इस प्रकार रहा।
विवेक विहार- 373
लोधी रोड़ – 224
अशोक विहार – 364
नेहरू नगर – 361
सोनिया विहार – 340
वजीरपुर – 340
आरकेपुरम – 330
पंजाबी बाग – 328
शादीपुर- 326

आईएमडी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने सुबह में धुंध या कोहरे के साथ आसमान साफ रहने और 12 दिसंबर तक इसी तरह की मौसम स्थिति बने रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा आईएमडी ने 12 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में बारिश नहीं होने की भी भविष्यवाणी की है।

 

First published on: Dec 09, 2023 09:20 AM

संबंधित खबरें