नई दिल्ली: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के दसवें दिन रविवार को भारत के बॉक्सरों ने अपने मुक्के के दम पर दो गोल्ड मेडल दिला दिया है। बॉक्सर नीतू ने 48 किग्रा कैटेगरी में और अमित पंघाल ने 51 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल बाउट में नीतू ने इंग्लैंड की डेमी जेड को 5-0 से हराते हुए बॉक्सिंग का पहला गोल्ड जीता। तो अमित ने इंग्लैंड के मैक्डोनाल्ड को 5-0 से हराया।
अमित पंघाल ने इंग्लैंड के बॉक्सक मैकडोनाल्ड को बुरी तरह पीटा। पूरे मैच में वे हावी रहे। तीनों राउंड में विपक्षी बॉक्सर को मारते रहे। आखिर में अमित ने 5-0 से मुकाबला अपने नाम किया। फाइनल मैच में अमित पंघाल ने कोई गलती की।
Weekend Medal Rush !
Amit Panghal has established himself as one of India’s premier boxers by winning the Men’s 51kg Boxing Gold medal in the CWG22.
---विज्ञापन---Congratulations! We’re extremely proud of you! pic.twitter.com/Paz8aTiUhr
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) August 7, 2022
नीतू को पहले राउंड में 5 में से 4 जजों ने 10-10 अंक दिए। ऐसी ही बढ़त उनकी दूसरे और तीसरे राउंड में भी देखने को मिली। नतीजा ये हुआ कि आखिर में जजों का फैसला भारत की बॉक्सर बेटी नीतू घंघास के हक में रहा। भारत के दो और बॉक्सर निखत जरीन (50 KG) और सागर अहलावत (92 KG) भी गोल्ड के लिए पंच जमाने वाले हैं।
🥇NITU WINS GOLD!! 🤩
2️⃣time World Youth medalist Nitu Ghanghas wins 🥇at #CommonwealthGames2022 on debut
With this win, the pugilist has won a spot on the list of #Boxing A-listers🤩
Brilliant!!
Let's #Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/PvZ4qVWJuW
— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के 15 गोल्ड हो गए हैं। मेडल टैली में कुल मेडल की संख्या 42 हो गई है। भारत के हिस्से 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज भी आए हैं।