---विज्ञापन---

कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कल, पुलिस ने कहा सुनिश्चित करेंगे कोई दुर्घटना न हो

नई दिल्ली: कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 5 अगस्त को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी। वहीं, दिल्ली में प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। इससे पहले इस बारे में कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार ईडी को हेराल्ड हाउस पर छापे के लिए भेजकर सरकार ने दिखा दिया है […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 4, 2022 18:39
Share :

नई दिल्ली: कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 5 अगस्त को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी। वहीं, दिल्ली में प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। इससे पहले इस बारे में कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार ईडी को हेराल्ड हाउस पर छापे के लिए भेजकर सरकार ने दिखा दिया है कि वह प्रतिशोध की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

वे सोचते हैं कि वे सरकार की विफलताओं से लोगों का ध्यान हटा सकते हैं। वे सोचते हैं कि वे हमें डरा सकते हैं लेकिन हम भाजपा के प्रतिशोध के आगे नहीं झुकेंगे। पार्टी अपने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च और प्रधानमंत्री आवास के घेराव करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास घेराव में कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और
पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के हिस्सा लेने की तैयारी है। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने की योजना है। पुलिस उन्हें इस दौरान रास्ते में रोक सकती है।

---विज्ञापन---

वहीं, इस बारे में डीसीपी नई दिल्ली अमृता गुगुलोथ ने कहा कि हमारे पास इनपुट हैं कि विरोध प्रदर्शन होंगे और वे (कांग्रेस पार्टी) पीएम के आवास पर पहुंच सकते हैं। उनका कहना है कि हमें विरोध के लिए कोई पत्र नहीं मिला, केवल एक पत्र जो हमें मिला है वह भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने का है। उन्होंने आगे कहा कि
स्वतंत्रता दिवस के दौरान सुरक्षा खतरे को ध्यान में रखते हुए हम जनसभा, अधिक फुटफॉल वाले स्थान, सॉफ्ट टारगेट की जगहों पर सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई दुर्घटना न हो। इसके अलावा नागरिक उड्डयन विभाग की अनुमति के बिना दिल्ली में किसी ड्रोन को उड़ाने की अनुमति भी नहीं है।

वहीं, गुरुवार शाम प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि धमकी, छल, कपट से सत्ता हथियाना व लोकतंत्र को कुचलना भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है। @rautsanjay61 व उनके परिवार पर हमला इसलिए है क्योंकि वे भाजपा की छल-कपट वाली राजनीति से डरते नहीं हैं व उनका डट के सामना करते हैं। डर व धमकी कायरों के हथियार हैं, सच के वार के सामने ये टिकेंगे नहीं।

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 04, 2022 06:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें