---विज्ञापन---

सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में 7 नए जिले बनाने का किया ऐलान, मंत्रिमंडल में फेरबदल

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने कैबिनेट बैठक के बाद बड़ा ऐलान किया है। सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि वे अपनी कैबिनेट में बदलाव करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से मंत्रिमंडल भंग कर नया मंत्रिमंडल बनाने की कोई योजना नहीं है, लेकिन बुधवार को शाम चार […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 1, 2022 14:57
Share :

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने कैबिनेट बैठक के बाद बड़ा ऐलान किया है। सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि वे अपनी कैबिनेट में बदलाव करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से मंत्रिमंडल भंग कर नया मंत्रिमंडल बनाने की कोई योजना नहीं है, लेकिन बुधवार को शाम चार बजे मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा।

साथ ही ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में 7 नए जिले बनाने का भी ऐलान किया है। इनमें सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट शामिल होगा। सीएम बनर्जी के इस कदम को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ममता बनर्जी ने इसके पहले 28 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक की थी। उसके मात्र तीन दिनों के बाद मंत्रिमंडल की बैठक की।

---विज्ञापन---

ममता बनर्जी ने कहा कि मंत्री सुब्रत मुखर्जी का निधन हो गया है। साधन पांडेय का भी निधन हुआ है। पार्थ चटर्जी जेल में हैं। इनका काम कौन करेगा। कभी मंत्री खाली हैं। सुब्रत मुखर्जी पंचायत और पीएचई देखते। साधन पांडेय उपभोक्ता मामले देखते थे। पार्थ चटर्जी संसदीय, उद्योग और आईटी विभाग देखते थे। उन्होंने कहा कि चार-पांच लोग जो मंत्रिमंडल में हैं, उनको संगठन के काम में लगाया जाएगा, जबकि चार-पांच नये लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फेरबदल बुधवार को शाम चार बजे होगा।

बता दें कि ईडी ने बंगाल के मंत्री रहे पार्थ चटर्जी को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला सामने आने के बाद बनर्जी ने कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य पार्थ चटर्जी के खिलाफ कार्रवाई की थी। उन्होंने मंत्री पद से हटा दिया गया था। पार्थ चटर्जी पर शिक्षक भर्ती घोटाले का आरोप है। उनके कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। इसमें लगभग 40 करोड़ कैश बरामद हुए।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 01, 2022 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें