---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

पश्चिम बंगाल में जल्द होगा मंत्रिमंडल फेरबदल, सीएम ममता ने दिया 4-5 नए चेहरे जुड़ने का इशारा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा की कि बुधवार को राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा। ममता ने कहा, “हम बुधवार को फेरबदल करेंगे, जिसमें 4-5 नए चेहरे शामिल होंगे।” हालिया विकास एसएससी भर्ती घोटाला मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के […]

Author Published By : Pulkit Bhardwaj Updated: Aug 1, 2022 16:38
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा की कि बुधवार को राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा। ममता ने कहा, “हम बुधवार को फेरबदल करेंगे, जिसमें 4-5 नए चेहरे शामिल होंगे।”

हालिया विकास एसएससी भर्ती घोटाला मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के तुरंत बाद आया है। चटर्जी उद्योग, वाणिज्य और उद्यम, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, संसदीय मामलों और सार्वजनिक उद्यमों और औद्योगिक पुनर्निर्माण विभागों के प्रभारी मंत्री थे। उनकी गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को सीएम ने विभागों की कमान संभाली। बनर्जी के पास अब पार्थ चटर्जी के चार विभागों सहित 11 विभागों का प्रभार है।

---विज्ञापन---

खबरों के मुताबिक सीएम बनर्जी ने इस संबंध में कहा, ” पूरे मंत्रिमंडल को भंग करने और एक नया मंत्रिमंडल बनाने की हमारी कोई योजना नहीं है। हां, फेरबदल होगा। हमने मंत्री सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे को खो दिया। पार्थ दा जेल में हैं इसलिए उनका सारा काम करना है। मेरे लिए अकेले यह सब संभालना संभव नहीं है।”

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने बेहतर प्रशासन और क्षेत्रों के विकास के लिए मौजूदा 23 जिलों में से सात नए जिलों को उनकी सीमाओं का परिसीमन करके बनाने का फैसला किया है।

---विज्ञापन---

सरकार के अनुसार, सात नए जिले सुंदरबन, इच्छामती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट हैं।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “पहले बंगाल में 23 जिले थे अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। 7 नए जिलों में शामिल हैं – सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और एक और जिले का नाम बशीरहाट में रखा जाएगा।”

First published on: Aug 01, 2022 04:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.