बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, वक्फ बिल तानाशाही का सबूत है। यह निष्पक्ष सरकार नहीं है। सरकार दुर्भावनापूर्ण इरादे से यह बिल लेकर आई है। आश्चर्य की बात यह है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार, जो निष्पक्ष होने का दावा करती थी, ने आज अपने सहयोगी दलों के कार्यों के माध्यम से मुस्लिम समुदाय की पीठ में छुरा घोंपा है। बिहार विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, हम अपने संगठन का बहुत तेजी से विस्तार कर रहे हैं। संगठन को मजबूत कर रहे हैं। आने वाले समय में इंडिया गठबंधन एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा।
#watch | Patna | Bihar Congress President Rajesh Kumar says, "The Waqf Bill is proof of authoritarianism. This is not an impartial government... The government has brought this bill with malicious intent. The surprising thing is that in Bihar, the government led by Nitish Kumar,… pic.twitter.com/rcw43gvfoK
— ANI (@ANI) April 3, 2025