---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़
live

Breaking News: वक्फ बोर्ड भूमाफिया बोर्ड- सीएम योगी ने उठाए सवाल

पीएम मोदी आज 6वें बिम्सटेक समिट में भाग लेने के लिए थाईलैंड जाएंगे। लोकसभा में पारित होने के बाद आज वक्फ बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ...

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 3, 2025 14:13
Breaking News Live Updates
Breaking News Live Updates

नमस्कार, आज 3 मार्च, गुरुवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर वक्फ संशोधन बिल 2024 से जुड़ी है। लोकसभा में रात 2 बजे तक चली कार्रवाई में सरकार ने वक्फ बिल 232 की तुलना में 288 वोट पाकर पास करा लिया। वहीं आज इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। बिल के विरोध में एआईएमआईएम के चीफ असदुदीन ओवैसी ने बिल की काॅपी फाड़ी। दूसरी बड़ी खबर गुजरात में फाइटर प्लेन के क्रेश की रही। जिसमें एक पायलट की मौत हो गई। पीएम मोदी आज दो दिन की यात्रा पर थाईलैंड जाएंगे। बता दें कि थाइलैंड में पीएम 6वें बिम्सटेक समिट में भाग लेंगे। दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…

 

---विज्ञापन---

14:16 (IST) 3 Apr 2025
नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय की पीठ में छुरा घोंपा- कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, वक्फ बिल तानाशाही का सबूत है। यह निष्पक्ष सरकार नहीं है। सरकार दुर्भावनापूर्ण इरादे से यह बिल लेकर आई है। आश्चर्य की बात यह है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार, जो निष्पक्ष होने का दावा करती थी, ने आज अपने सहयोगी दलों के कार्यों के माध्यम से मुस्लिम समुदाय की पीठ में छुरा घोंपा है। बिहार विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, हम अपने संगठन का बहुत तेजी से विस्तार कर रहे हैं। संगठन को मजबूत कर रहे हैं। आने वाले समय में इंडिया गठबंधन एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा।

14:14 (IST) 3 Apr 2025
वक्फ बिल पूरी तरह से झूठ पर आधारित- कांग्रेस

वक्फ विधेयक पर राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा, आप सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करते हैं, और फिर आप हम पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाते हैं। यह विधेयक पूरी तरह से झूठ पर आधारित है, और पिछले 6 महीनों में गलत सूचना अभियान चलाया गया है। भाजपा की फर्जी फैक्ट्री गलत सूचना फैलाने में लगी हुई है।

12:58 (IST) 3 Apr 2025
मेरी पार्टी इस बिल का पूरा समर्थन करती है- रामदास अठावले

वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा, मुझे लगता है कि विपक्ष भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है, और यह बिल मुसलमानों पर हमला नहीं है। यह बिल लोकसभा में 288 वोटों से पारित हो चुका है। आज यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा, और मैं इस पर बोलूंगा। मेरी पार्टी इस बिल का पूरा समर्थन करती है। यह राज्यसभा में पारित होगा। यह मुसलमानों के लिए पीएम द्वारा उठाया गया एक क्रांतिकारी कदम है। मैं इसके लिए सरकार को धन्यवाद देता हूं।

12:56 (IST) 3 Apr 2025
भारत ने दोस्ती निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी- टैरिफ पर बोले राघव चड्डा

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% 'पारस्परिक' टैरिफ लगाए जाने पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, हम यह गाना सुनते थे 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का'। भारत ने दोस्ती निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक ​​कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने अमेरिकी कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए 'गूगल टैक्स' नामक कर हटा दिया। लेकिन हमें इसके जवाब में क्या मिला? इसका हमारी कंपनियों पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा।

11:19 (IST) 3 Apr 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर हम राज्यसभा में चर्चा चाहते हैं- रेणुका चौधरी

लोकसभा में पारित हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, हम चर्चा चाहते हैं। अगर यह एकाधिकार अधिकार, यह एकालाप (राज्यसभा में) जारी रहा, तो हम इसके खिलाफ बोलेंगे।

11:17 (IST) 3 Apr 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैंकॉक पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक पहुंचे।

10:52 (IST) 3 Apr 2025
लोकसभा से वक्फ बिल पास होना ऐतिहासिक- दिनेश शर्मा

लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, यह ऐतिहासिक दिन था जब लोकसभा ने विधेयक पारित किया। आज यह विधेयक राज्यसभा में भी जाएगा। यह अब एक नया युग लाएगा, खासकर मुस्लिम भाइयों के लिए; यह गरीबों और पिछड़ों के लिए वरदान होगा। यह किसी भी मस्जिद या ईदगाह को नहीं छीनेगा, बल्कि इससे चीजें वाजिब होंगी।

09:18 (IST) 3 Apr 2025
दिल्ली में बिजली कटौती पर आप का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली कटौती का आरोप लगाते हुए आईटीओ फ्लाईओवर पर एक बैनर लगाया। दिल्ली पुलिस ने बैनर हटा दिया और आप कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया।

09:09 (IST) 3 Apr 2025
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाई

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर से डेरा बाबा नानक तक नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाई।

09:06 (IST) 3 Apr 2025
ओवैसी ने संविधान का अपमान किया- शादाब शम्स

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा Waqf Amendment Bill की कॉपी फाड़ने पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा, ओवैसी उसी संविधान का अपमान कर रहे हैं जिसकी कसम खाते हैं। लोकतंत्र में विरोध करने की अनुमति है, लेकिन आपको कुछ सीमाएं रखनी होंगी। अगर आपको विरोध करना ही है तो देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाए बिना और अराजकता फैलाए बिना विरोध करें। मैं मुस्लिम समुदाय से अपील करता हूं कि वे उनके बहकावे में न आएं।

09:04 (IST) 3 Apr 2025
भिंड में कपड़े के गोदाम में आग लगी

कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया, आग कपड़े के गोदाम में लगी है। आग बुझाने का काम जारी है। यशवंत वर्मा, सीएमओ, नगर पालिका, भिंड ने बताया, "चार दमकल गाड़ियां और टैंकर मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। कलेक्टर ने आसपास के सभी दमकल स्टेशनों को सूचित कर दिया है।

08:19 (IST) 3 Apr 2025
थाईलैंड-भारत संबंधों पर चर्चा करेंगे- भारतीय प्रवासी

छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी की थाईलैंड यात्रा पर बैंकॉक में भारतीय प्रवासी समुदाय के एक सदस्य ने कहा, यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड की यात्रा पर हैं। आज उनसे मिलकर हमें बहुत खुशी होगी। यदि संभव हुआ तो हम उनके साथ थाईलैंड-भारत संबंधों पर चर्चा करेंगे।

07:26 (IST) 3 Apr 2025
पीएम मोदी थाईलैंड दौरे पर रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकॉक, थाईलैंड के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल 2025 को होने वाले 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी।

07:24 (IST) 3 Apr 2025
पीएम मोदी 4 से 6 अप्रैल तक श्रीलंका के दौरे पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, मेरी श्रीलंका यात्रा 4 से 6 तारीख तक होगी। यह यात्रा राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की भारत की सफल यात्रा के बाद हो रही है। हम बहुआयामी भारत-श्रीलंका मैत्री की समीक्षा करेंगे और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे। मैं वहां होने वाली विभिन्न बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

06:52 (IST) 3 Apr 2025
जगुआर प्लेन क्रैश मामले में एयरफोर्स ने कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया, जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भर रहा IAF जगुआर दो-सीटर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और उन्होंने विमान को बाहर निकालना शुरू कर दिया, जिससे एयरफील्ड और स्थानीय लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दुर्भाग्य से, एक पायलट की चोटों के कारण मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे का जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। IAF को जानमाल के नुकसान पर गहरा अफसोस है और वह शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 03, 2025 06:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें