Assembly Election Result 2023: राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। थोड़ी देर बाद ही वोटों की गिनती शुरू होगी। वहीं 9 बजे तक पहला रुझान आना शुरू हो जाएगा। इस बीच पार्टी के कार्यालयों पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं। दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है। एक कार्यकर्ता तो भगवान हनुमान केे वेश में पार्टी कार्यालय के बाहर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई की जीत होगी। आज कांग्रेस पार्टी 4 राज्यों में सरकार बनाने जा रही है।
बता दें कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। राजस्थान में अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है। वहीं एमपी में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार है।
#WATCH | Ahead of the counting of 4-state elections, a Congress worker – dressed as Lord Hanuman – stands outside the party HQ in Delhi.
He says, "Truth will triumph. Jai Sri Ram!" pic.twitter.com/L61e28tBln
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 3, 2023
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि नतीजे हमारी आशाओं और अपेक्षाओं से बेहतर होंगे। हम राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों में सत्ता बरकरार रख रहे हैं। हम मध्य प्रदेश में सत्ता हासिल करेंगे और तेलंगाना में सत्ता का दावा करेंगे।
#WATCH | Counting of votes begins, Congress leader Pawan Khera says, "The results will be better than our hopes and expectations. We are retaining power in both Rajasthan and Chhattisgarh. We will reclaim power in Madhya Pradesh and claim power in Telangana." pic.twitter.com/nRXevzQcdp
— ANI (@ANI) December 3, 2023