Hardik and Natasha Stankovic: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपने प्रदर्शन से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। वो अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक की अफवाहों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।जब से इन दोनों के अलग होने की खबर आई है, तब से सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक हार्दिक और नताशा की तरफ से इसको लेकर कोई भी बयान नहीं दिया गया है।
सोशल मीडिया पर नताशा ने शेयर की फोटो
इसी कड़ी में नताशा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वो जिम करते हुए नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ Lost everyting but did not lose lord यानी सब कुछ खोने के बाद भी भगवान से भरोसा नहीं हटा है।’
ऐसे शुरू हुई थी तलाक की अफवाह
एक रेडिट पोस्ट के बाद हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की अफवाह फैल गई थी। इस पोस्ट में दावा किया गया था की उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पांड्या सरनेम हटा दिया है। गौरतलब है कि हार्दिक ने 31 मई, 2020 को स्टैनकोविक से शादी की थी। उसी साल 30 जुलाई को उन्होंने अपने पहले बच्चे अगस्त्य का वेलकम किया था।
T20 वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन
अगर हार्दिक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 150 से ज्यादा रन बनाए थे। इसके अलावा 11 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने फाइनल मैच में भी तीन विकेट हासिल किए थे और आखिरी ओवर में 16 रनों का बचाव किया था।
ये भी पढ़ें- ये डच क्रिकेटर बन सकता है टीम इंडिया का नया फील्डिंग कोच, गंभीर ने सुझाया नाम
ये भी पढ़ें: WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार