Changes in Free Fire MAX: Online Gaming Bill 2025 को पास कर दिया गया है। इसी वजह से रियल मनी ऐप्स पर बैन लग गया है, वहीं ईस्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा। Free Fire MAX को भारत में बहुत पसंद किया जाता है और यह सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। यह ईस्पोर्ट्स की श्रेणी में आता है और ऐसे में यह बैन नहीं होगा। हालांकि, कुछ मामलों में शिकंजा कसा जाएगा।
1. पैसे खर्च करने पर लगेगी पाबंदी
Online Gaming Bill में ये बात साफ तौर पर बताई गई है कि पैसों के लेनदेन पर नजर रखी जाएगी। इस मामले में लिमिट लाई जा सकती है। कई बार खबर आई है कि बच्चों ने गेम में अपने माता-पिता के लाखों रूपये बर्बाद कर दिए। यह गेमिंग बिल उस समस्या को खत्म कर सकता है। पैसों के लेनदेन के मामले में सख्ती बढ़ जाएगी, जो एक अच्छी चीज है।
2. गेमिंग की उम्र और समय पर लिमिट लग सकती है
Free Fire MAX को ज्यादातर बच्चे खेलते हैं और बड़ी उम्र के लोग भी पसंद करते हैं। गेमिंग बिल में कहा गया है कि हेल्दी गेमिंग को प्रमोट करने की कोशिश भारतीय सरकार द्वारा की जाएगी। ऐसे में संभव है कि गेमिंग के लिए बनने वाली अथॉरिटी द्वारा खेलने के समय की सीमा सेट कर दी जाएगी। इसके अलावा गेमिंग की न्यूनतम उम्र भी सेट की जा सकती है। गेम में वेरिफिकेशन सिस्टम लाया जाता है, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।
3. गेम में आने वाली चीजों पर रख सकते हैं नजर
Online Gaming Bill आने के बाद गेम में आने वाले सभी कंटेंट पर सरकार द्वारा नजर रखी जा सकती है। सरकार जरूर चाहेगी कि भारत की संस्कृति और लीगल दायरे में रखकर चीजों को जोड़ा जाए। इसके साथ ही गेम में होने वाली चैट्स पर भी नजर रखी जा सकती है। कुछ ऐसे आयटम्स को हटाया जा सकता है, जो सही नहीं हो। इस तरह के बदलाव लाकर सरकार शिंकजा कस सकती है।
ये भी पढ़ें:- Online Gaming Bill के चलते Dream11 समेत अन्य ऐप्स होंगे बैन, पर BGMI टूर्नामेंट खेलकर बन सकते हैं लखपति