---विज्ञापन---

YouTube ने जारी किया बड़ा अपडेट, पिक्चर क्वालिटी में सुधार सहित मिलेंगे ये फीचर्स

YouTube ने बड़ा अपडेट जारी करते हुए Apple TV यूजर्स के लिए नए फीचर्स देने की घोषणा की है। इस नए अपडेट में पिक्चर क्वालिटी में सुधार सहित कई बड़े परिवर्तन किए गए हैं। इस संबंध में यूट्यूब कम्युनिटी मैनेजर ने हाल ही में यूट्यूब टीवी सबरेडिट पर एक पोस्ट लिखी। इस पोस्ट के जरिए […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Apr 24, 2023 12:45
Share :
Youtube apple TV, Google, YouTube, YouTube Video Dubbing Tool, gadget tips

YouTube ने बड़ा अपडेट जारी करते हुए Apple TV यूजर्स के लिए नए फीचर्स देने की घोषणा की है। इस नए अपडेट में पिक्चर क्वालिटी में सुधार सहित कई बड़े परिवर्तन किए गए हैं। इस संबंध में यूट्यूब कम्युनिटी मैनेजर ने हाल ही में यूट्यूब टीवी सबरेडिट पर एक पोस्ट लिखी। इस पोस्ट के जरिए यूट्यूब टीवी के लिए लेटेस्ट डेवलपमेंट्स पर एक अपडेट जारी किया, जिसमें कई अपडेट्स पर प्रकाश डाला गया। पोस्ट के मुताबिक, एनएफएल (नेशनल फुटबॉल लीग) सीजन से पहले आने वाले इम्प्रूवमेंट्स सेट के साथ, मल्टीव्यू फीचर अब यूट्यूब टीवी सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Twitter का यू-टर्न, बिना सब्सक्रिप्शन लिए शाहरुख, विराट और सचिन को वापिस मिला ब्लू टिक

---विज्ञापन---

इसके साथ ही कंपनी ने ट्रांसकोडिंग में भी बदलाव करने की पुष्टि की है। इसके अनुसार अब 1080 पिक्सल कंटेंट के लिए बिटरेट में बढ़ोतरी की जा रही है। गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि यूट्यूब अगले कुछ ह़फ्तों में लाइव 1080 पिक्सल कंटेंट के लिए बिटरेट बढ़ोतरी सहित ट्रांसकोडिंग बदलाव की टेस्टिंग कर रही है। इस फीचर के जरिए उन डिवाइस को टारगेट किया जाएगा जो हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन के साथ VP9 कोडेक को सपोर्ट करती हैं।

अधिकारियों के अनुसार यदि टेस्टिंग कामयाब रहती है तो इसे सभी यूजर्स के लिए परमानेंटली रोलआउट कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी अपने ऐप स्टोर में भी बड़ा अपडेट करने वाली है। इस अपडेट के जरिए फर्स्ट जनरेशन के एप्पल टीवी 4000 यूनिट्स पर क्रैश की समस्या का खत्म किया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 23, 2023 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें