---विज्ञापन---

Twitter का यू-टर्न, बिना सब्सक्रिप्शन लिए शाहरुख, विराट और सचिन को वापिस मिला ब्लू टिक

Twitter सब्सक्रिप्शन पर यू-टर्न लेते हुए एलन मस्क ने दुनिया भर के कई प्रभावशाली नेताओं और सेलिब्रिटीज ट्विटर अकाउंट्स पर ब्लू टिक लौटा दिए हैं। सबसे खास बात यह है कि इन यूजर्स ने अभी तक सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। इसके बावजूद भी उनके ब्लू टिक को बहाल रखा गया है। जबकि मस्क ने सभी […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Apr 24, 2023 12:45
Share :
twitter, elon musk

Twitter सब्सक्रिप्शन पर यू-टर्न लेते हुए एलन मस्क ने दुनिया भर के कई प्रभावशाली नेताओं और सेलिब्रिटीज ट्विटर अकाउंट्स पर ब्लू टिक लौटा दिए हैं। सबसे खास बात यह है कि इन यूजर्स ने अभी तक सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। इसके बावजूद भी उनके ब्लू टिक को बहाल रखा गया है। जबकि मस्क ने सभी ट्विटर यूजर्स के लिए ब्लू टिक हेतु सब्सक्रिप्शन अनिवार्य कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: अपने फोन में अभी करें ये सेटिंग्स, खूब लंबा चलेगी फोन की बैटरी

---विज्ञापन---

भारत में भी बहुत से सेलिब्रिटीज को वापिस मिला ब्लू टिक

नए अपडेट के बाद दुनिया भर में कई प्रभावशाली और मशहूर हस्तियों के ट्विटर प्रोफाइल पर नाम के आगे ब्लू वेरिफिकेशन बैज बहाल हो गए हैं। इस संबंध में अमेरिकी पत्रकार मैट बाइंडर ने भी ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उन्हें उनका ब्लू टिक बिना सब्सक्रिप्शन लिए फ्री दे दिया गया है। इसी प्रकार भारत में भी शाहरुख खान, क्रिकेटर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर सहित बहुत से सेलिब्रिटीज और पत्रकारों को ब्लू टिक वापिस दे दिया गया है। भारतीय पत्रकार निधि राजदान ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि मेरा ब्लू टिक किसी कारण से वापस आ गया है। मैंने इसके लिए कोई भुगतान नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि ट्विटर ब्लू को भारत में 8 फरवरी को लॉन्च किया गया था, और अब यह वेब पर 650 रुपये के मासिक सब्सक्रिप्शन फीस और मोबाइल डिवाइस पर 900 रुपये में उपलब्ध है। मस्क ने कहा था कि ब्लू टिक लेने से लिए सभी को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। परन्तु अब इस नियम में बड़ा बदलाव करते हुए नामचीन हस्तियों को फ्री में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यही नहीं, एक अमरीकी एनजीओ मीडिया संगठन एनपीआर (नेशनल पब्लिक रेडियो) के ट्विटर अकाउंट पर भी ब्लू टिक वापस दे दिया गया है, जबकि यह अकाउंट अब एक्टिव भी नहीं है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 23, 2023 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें