---विज्ञापन---

गैजेट्स

YouTube के नए वर्जन में क्या-क्या हुए बदलाव? चलाने में अब ज्यादा आने लगा मजा

यूट्यूब लगभग सभी की लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुका है, जो सालों से लगभग एक जैसा ही दिख रहा था, लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव किया गया है। इसके बाद इसे यूज करना और भी आसान हो जाएगा।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Apr 28, 2025 11:49
YouTube
YouTube

यूट्यूब आज से नहीं बल्कि सालों से हमारी लाइफ का हिस्सा बना हुआ है। सालों से लगभग एक जैसा ही दिख रहा था, लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव किया गया है। यूट्यूब ने इस साल 20 साल पूरे कर लिए हैं और इसी मौके पर कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म का नया लुक टेस्ट करना शुरू कर दिया है। इस नए डिजाइन को यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए तैयार किया गया है। वहीं कई यूजर्स ने भी यूट्यूब के इस नए वीडियो प्लेयर की तस्वीरें शेयर की।

इस बदलाव में दिखाई दे रहा है कि यूट्यूब अपनी जगह बनाए रखने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। खासकर तब जब बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स वीडियो कंटेंट के लिए नए-नए बदलाव लेकर आ रहे हैं। यूट्यूब का ये नया लुक पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव होगा। साथ ही कंट्रोल बटन को अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है, ताकि इसे यूज करना और भी आसान हो सके।

---विज्ञापन---

बटन में हुआ बदलाव

यूट्यूब पर ये नोटिस किया कि कुछ वीडियो के साथ नया इंटरफेस दिख रहा है। रेडिट पर शेयर की गई तस्वीरों के अनुसार, अब प्ले/पॉज, टाइम स्टैम्प चेक करने, अगला वीडियो और वीडियो चैप्टर्स नेविगेट करने के लिए अलग-अलग बटन बनाए गए हैं। साथ ही इससे हर ऑप्शन को अलग-अलग तरह से पहचानना और इस्तेमाल करना पहले से आसान हो गया है।

नया प्लेयर

वहीं कुछ लोगों को ये नया बदलाव पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ लोगों को पुराने लुक ज्यादा पसंद आ रहा था। कुल मिलाकर देखा जाए तो नया प्लेयर ज्यादा अच्छा और इस्तेमाल में आसान है। कहा ये जा रहा है कि रियल फीडबैक तो तब आएगा जब लोग इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करेंगे और उन्हें इसका पहले से ज्यादा फायदा मिलेगा।

---विज्ञापन---

कहां होगा कौन सा बटन

आने वाले कुछ हफ्तों में यूट्यूब टीवी के मेंबर्स को मल्टीव्यू बनाने का मौका दिया जाएगा, जहां वे स्पोर्ट्स के अलावा दूसरे कंटेंट को एक साथ चार स्क्रीन्स पर देख सकेंगे। शुरुआत में यह फीचर कुछ पॉपुलर चैनलों के साथ आएगा और धीरे-धीरे बाकी चैनलों को भी दे दिया जाएगा। यूट्यूब टीवी ऐप का वीडियो प्लेयर को भी नया लुक दिया जाएगा अब चैनल की जानकारी, सब्सक्राइब बटन और वीडियो डिस्क्रिप्शन बाईं तरफ दिखेगा, प्ले कंट्रोल सेंटर में रहेगा और बाकी ऑप्शंस दाईं तरफ होंगे।

इसके अलावा, यूट्यूब एक 48-घंटे का बर्थडे-थीम वाला चैनल भी लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें आप रिलैक्स कर सकते हैं। यही नहीं, जल्दी ही यूट्यूब पर कमेंट का जवाब वॉयस मैसेज से देने का ऑप्शन भी आएगा। बताया जा रहा है कि ये नया फीचर इस साल के अंत यूट्यूब में दिखाई देने वाला है।

First published on: Apr 28, 2025 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें