---विज्ञापन---

Slow Laptop के पीछे की वजह हो सकता है Antivirus! ऐसे लगाएं पता

Why My Computer So Slow : अगर आप भी अपने लैपटॉप या PC पर अभी भी एंटीवायरस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात को जरूर जान लें। नहीं तो आपका सिस्टम स्लो हो सकता है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 12, 2024 18:12
Share :
Why My Computer So Slow

Why My Computer So Slow: लैपटॉप और डेस्कटॉप आज धीरे-धीरे हर घर की जरूरत बनाता जा रहा है। कई कामों को ये डिवाइस आज मिनटों में कर देता है लेकिन कई बार बहुत जरूरी काम होने पर मानों लैपटॉप भी मजे लेने लगता है। उस वक्त नई नवेली दुल्हन के नखरे भी कम लगते हैं पर लैपटॉप मानों पता नहीं हमसे क्या चाहता है। ऐसे में कई बार तो बहुत ज्यादा गुस्सा भी आता है। इसकी कम स्पीड काम के बीच में रुकावट बन जाती है।

आपकी वजह से हुआ है स्लो?

यह सिलसिला यहीं नहीं रुकता, कुछ लोग तो बेचारे का ऑपरेशन करने पर ही उतर आते हैं, तो वहीं कुछ लोग सिस्टम को रिस्टार्ट या शट-डाउन कर देते हैं। कुछ तो परेशान होकर लैपटॉप को या तो अपग्रेड करने के बारे में सोचने लगते हैं या नया लैपटॉप खरीदने का प्लान करने लगते हैं लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि आपकी एक गलती की वजह से ही लैपटॉप इतना ज्यादा स्लो हो गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : ये ऐप खुद आपके Babu-Shona को भेजेगा Good Morning का मैसेज

खुद से करें सवाल!

आजकल हर तरफ मैलवेयर, वायरस जैसे शब्द सुनने को मिलते ही रहते हैं जिसके डर से हम में से ज्यादातर लोग लैपटॉप को सिक्योर रखने के लिए उसमें एक Antivirus इनस्टॉल कर देते हैं लेकिन क्या अपने खुद से ये सवाल किया है कि क्या सच में आपको एक एंटीवायरस की जरूरत थी? या सिर्फ लोगों की बातें सुन कर या चार यूट्यूब वीडियो देखने के बाद आपने अपने सिस्टम पर इसे इनस्टॉल कर लिया।

---विज्ञापन---

स्लो होने की वजह Antivirus?

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कहीं न कहीं Antivirus भी आपके सिस्टम के स्लो होने की वजह हो सकता है। अब आप कहेंगे भला ऐसा कैसे हो सकता है ये तो लैपटॉप को क्लीन रखने के लिए ही होता है। तो जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि विंडोज 10 और 11 में पहले ही माइक्रोसॉफ्ट का खुद का Microsoft Defender Antivirus इनस्टॉल होता है जो मैलवेयर फाइल को पहले ही डिलीट कर देता है।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

फ्री वाला पंहुचा सकता है नुकसान

अब बात यह है कि अगर पहले ही एंटीवायरस सिस्टम में इनस्टॉल है तो अपने एक और इनस्टॉल करके लैपटॉप का बोझ बढ़ाया या नहीं? लेकिन यहां भी दो कंडीशन हैं अगर आप एक फ्री वाला एंटीवायरस यूज कर रहे हैं तो ही ये आपके सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है। हम पेड एंटीवायरस की यहां बात नहीं कर रहे हैं। हालांकि अगर आप कोई पेड एंटीवायरस भी यूज करें तो पहले Microsoft Defender Antivirus को ऑफ जरूर कर दें।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 12, 2024 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें