WhatsApp Update: प्रसिद्ध मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर कई तरह के नए-नए अपडेट्स और फीचर्स आते रहते हैं। इस बार भी एक नया अपडेट जारी हुआ है जिसके जरिए यूजर्स व्हाट्सएप ग्रुप में 1000 से ज्यादा मेंबर्स को जोड़ सकते हैं।
जी हां, व्हाट्सएप के नए अपडेट के मुताबिक एप पर नई सुविधा दी जाएगी, जिसमें यूजर्स ग्रुप में 1024 मेंबर्स को जोड़ सकेंगे। अभी इसे कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है।
अभी पढ़ें – Amazon Diwali Sale में टैबलेट पर महालूट! 20 हजार का टैब सिर्फ 499 रुपये में!
एंड्रॉइड और आईओएस पर भी आएगा जल्द
WABetaInfo के मुताबिक ये सुविधा एंड्रॉइड और आईओएस के लिए WhatsApp Beta बीटा पर उपलब्ध होगी। हालांकि, अभी इसे सिर्फ अनिर्दिष्ट बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध किया गया है।
एक रिपोर्ट की मानें तो यूजर्स व्हाट्सएप पर 1024 मेंबर्स का एक ग्रुप बना सकते है। इसके अलावा मौजूदा ग्रुप में सदस्यों को जोड़ भी सकते हैं। आप चाहें तो मौजूदा ग्रुप में अधिक मेंबर्स को जोड़ते हुए चेक कर सकते हैं कि ये आपके व्हाट्सएप अकाउंट पर सुविधा उपलब्ध है या नहीं।
WhatsApp पर आने वाला है ये नया टूल
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा एक नया टूल भी जल्द प्लेटफॉर्म पर जारी होने वाला है। इसके तहत यूजर्स ग्रुप एडमिन के पास ग्रुप में एड होने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकेगा। इसमें अप्रूवल देने के लिए एडमिन के पास एक्सेस होगा। इसके अलावा एडमिन को पेंडिंग पार्टिसिपेंट्स दिखेंगे।
इस साल ग्रुप मेंबर्स की संख्या बढ़ाई (WhatsApp Group Members)
व्हाट्सएप ग्रुप में पहले 256 सदस्यों को पहले जोड़ा जा सकता था, लेकिन इस साल मई में कंपनी ने इसकी संख्या बढ़ा दी। ऐसे में ग्रुप में सदस्यों की संख्या 512 कर दी गई है।
अभी पढ़ें – Nokia T10 Tablet LTE भारत में लॉन्च, कीमत 14 हजार से कम और फीचर्स हैं बेहतरीन
व्हाट्सएप प्रीमियम टूल (WhatsApp Premium Tool)
व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ देशों में बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया टूल जारी किया है। व्हाट्सएप प्रीमियम टूल कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है।
व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट यूजर्स व्हाट्सएप प्रीमियम के जरिए कुछ अत्याधुनिक क्षमताओं का फायदा उठा सकते हैं। इसमें ग्राहकों तक पहुंचने के लिए एक बेहतरीन तरीका और नए उपकरणों की एटेचमेंट सुविधा मिल सकेगी।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें