---विज्ञापन---

Amazon Diwali Sale में टैबलेट पर महालूट! 20 हजार का टैब सिर्फ 499 रुपये में!

Amazon Diwali Sale 2022: फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल (Flipkart Diwali Sale) की शुरुआत हो गई है और अमेजन (Amazon) भी अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल एक्सट्रा हैपिनेस डेज सेल (Great Indian Festival Extra Happiness Days Sale) शुरू कर चुका है। अमेजन पर ये दिवाली सेल 2 नवंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 13, 2022 13:24
Share :
Amazon Diwali Sale, Tablet under 8000

Amazon Diwali Sale 2022: फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल (Flipkart Diwali Sale) की शुरुआत हो गई है और अमेजन (Amazon) भी अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल एक्सट्रा हैपिनेस डेज सेल (Great Indian Festival Extra Happiness Days Sale) शुरू कर चुका है। अमेजन पर ये दिवाली सेल 2 नवंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को सस्ते में बेचा जा रहा है। इनमें टैबलेट भी शामिल हैं जो अपनी कीमत से कम दाम में बिक रहे हैं।

अगर आपका विचार एक अच्छा टैबलेट खरीदने का है तो आप कम कीमत में भी खरीद सकते हैं। अमेजन दिवाली सेल में 20 हजार रुपये में आने वाले टैबलेट भारी छूट के साथ मिल रहे हैं, जिन्हें आप 500 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।आइए आपको उन टैबलेट के बारे में बताते हैं जो छूट के साथ मिल रहे हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Nokia T10 Tablet LTE भारत में लॉन्च, कीमत 14 हजार से कम और फीचर्स हैं बेहतरीन

फ्यूजन 5 4जी टैबलेट (Fusion5 4G Tablet)

अमेजन दिवाली सेल में फ्यूजन 5 4जी टैबलेट 60 प्रतिशत छूट के साथ बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है, लेकिन छूट के बाद इसे 7,999 रुपये में बेचा जा रहा है। अगर आप ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो 1250 रुपये की छूट और पा सकते हैं। इस पर 7,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके लिए आपको एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल का टैबलेट चेंज करना होगा। ऐसे में टैबलेट की कीमत आपके लिए 499 रुपये तक पड़ सकती है।

---विज्ञापन---

लेनोवो टैब एम7 तीसरी पीढ़ी (Lenovo Tab M7 3rd Gen)

अमेजन दिवाली सेल में लेनोवो टैब एम7 तीसरी पीढ़ी भी छूट के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 9,900 रुपये है जो 29 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहा है। आप इसे 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1250 रुपये की छूट पा सकते है। इस पर 6,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर को अप्लाई करने पर 399 रुपये की कीमत पर ये टैब मिल सकेगा।

अभी पढ़ें Nokia का दिवाली धमाल! लाया किफायती स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा और भी बहुत कुछ

अल्काटेल 1T7 4G टैबलेट (Alcatel 1T7 4G 2nd Gen Tablet)

अमेजन दिवाली सेल में Alcatel 1T7 4G (2nd Gen) Tablet को 25 प्रतिशत छूट के साथ बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है जो छूट के बाद 7,498 रुपये में बिक रहा है। ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर 1250 रुपये की और छूट है। इस पर 7,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में आप 398 रुपये में खरीद सकते हैं।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 12, 2022 12:36 PM
संबंधित खबरें