WhatsApp New Update: इमेजिन करें आप सुबह उठें और आप ऑफिस जाने के लिए तैयार हैं और अब आपने किसी को मैसेज भेजने के लिए अपना व्हाट्सएप ओपन किया, लेकिन बहुत सारे Unread Message आपका इंतजार कर रहे हैं। यह कभी-कभी दिमाग घुमा देता। खैर, ऐसा लगता है कि व्हाट्सएप अब इस समस्या का समाधान करने पर काम कर रहा है। नेक्स्ट अपडेट में, कंपनी यूजर्स को नए मैसेज के लिए नोटिफिकेशन्स मैनेज करने की सुविधा दे सकती है। WA बीटा इन्फो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अपडेट Google Play Store पर उपलब्ध एंड्रॉइड वर्जन 2.24.11.13 के लिए व्हाट्सएप बीटा में देखा गया है।
फीचर अभी टेस्टिंग फेज में
इस अपडेट में सबसे खास बात यह है कि जब भी ऐप ओपन किया जाता है तो Unread Message काउंट इस ऑप्शन को ऑन करने के बाद इसे खुद ही क्लीन कर देता है। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। इस अपडेट से यूजर्स को हर बार ऐप खोलने पर नोटिफिकेशन काउंट को रीसेट करके अपने आने वाले मैसेज को ज्यादा अच्छे ढंग से मैनेज करने में मदद मिलेगी। WA बीटा इन्फो द्वारा शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट में भी ये फीचर दिखाई दे रहा है जिसमें नए फीचर का यूज करके आप Unread Message काउंट को ऑटोमेटिक क्लीन कर सकते हैं।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.11.13: what’s new?
WhatsApp is working on a feature to clear the unread message count, and it will be available in a future update!https://t.co/HOiNedHle0 pic.twitter.com/VYhbGZzqTF
---विज्ञापन---— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 20, 2024
इन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद
कहा जा रहा है कि यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है, जिन्हें दिनभर ढेरों मैसेज आते हैं। ग्रुप चैट में अक्सर सबसे ज्यादा Unread Message बढ़ जाते हैं। जिसमें से ज्यादातर तो रिलेवेंट भी नहीं होते। Unread Message काउंट को रीसेट करके, यूजर्स नए मैसेज को प्रायोरिटी दे सकते हैं। कंपनी लगातार यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर लाने की तैयारी में है। अब देखना ये होगा की कंपनी इसे कब तक रोल आउट करती है।
रोल आउट हुआ ये फीचर
इसके अलावा, व्हाट्सएप ने हाल ही में चैट फिल्टर ऑप्शन को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। ये फ़िल्टर यूजर्स को उनकी चैट मैनेज करने में मदद करता है। व्हाट्सएप वेब पर भी चैट अब ऑल, अनरीड और ग्रुप में स्प्लिट की जा सकती है। इस नए फीचर के साथ, लोग अपने पसंदीदा कांटेक्ट के साथ तेजी से जुड़ सकते हैं और ग्रुप्स के लिए एक अलग फ़िल्टर होने से कोई भी अन्य ग्रुप में मिले मैसेज को आसानी से चेक कर सकते हैं।