WhatsApp एक के बाद एक लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स को रोल आउट कर रहा है। हाल ही में WhatsApp को एक नए फीचर की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है, जिससे यूजर्स अपने प्रोफाइल में सोशल मीडिया लिंक ऐड कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया है और इसके तहत यूजर्स अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को WhatsApp अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं ये फीचर आखिर कैसे काम करेगा…
कैसे काम करेगा ये कमाल का फीचर?
WABetaInfo ने हाल ही में अपने X पर एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें बताया गया गया है Android 2.25.7.9 अपडेट में यह फीचर स्पॉट किया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने WhatsApp प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर इधर से इंस्टाग्राम लिंक जोड़ सकते हैं। एक बार लिंक ऐड करने के बाद यह चैट इंफो पेज के टॉप पर शो होगा, जिससे अन्य यूजर्स एक क्लिक में आपकी प्रोफाइल पर विजिट कर सकेंगे।
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.7.9: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to add social media profile links to user accounts, and it’s available to some beta testers!https://t.co/T7bfigOD5a pic.twitter.com/FqGvEU1ZSK
---विज्ञापन---— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 15, 2025
अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी कर सकेंगे ऐड
हालांकि, अभी फीचर में सिर्फ इंस्टाग्राम का सपोर्ट देखने को मिल रहा है, लेकिन जल्द ही WhatsApp अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भी यह सुविधा जोड़ सकता है। इससे यूजर्स Facebook, Twitter (X), LinkedIn जैसे अन्य प्लेटफॉर्म भी अपने WhatsApp से लिंक कर सकेंगे।
फीचर पर मिलेगा पूरा कंट्रोल
यही नहीं इस फीचर के साथ कंपनी ने प्राइवेसी सेटिंग्स भी दी हैं, जिससे यूजर्स अपने सोशल मीडिया लिंक की विजिबिलिटी कंट्रोल कर सकते हैं। यूजर्स ये सेलेक्ट कर सकते हैं कि उनका लिंक सभी को दिखे, सिर्फ कॉन्टैक्ट्स को दिखे या कुछ लोगों को छोड़कर सभी को दिखाई दे या पूरी तरह से प्राइवेट रखना है। इससे यूजर्स को फीचर पर पूरा कंट्रोल मिलेगा।
ये सुविधा भी मिलेगी जल्द
इसके अलावा कंपनी एक और फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है जो आपको जल्द ही स्टेटस सेक्शन में देखने को मिल सकता है। दरअसल इस फीचर की मदद से आप अपने स्टेटस को सेव कर सकेंगे। ये फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम के स्टोरी सेव करने वाले फीचर जैसा लग रहा है।