---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp New Features: कॉलिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर करेंगे दो नए फीचर

WhatsApp New Features: WhatsApp अपने कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नया कॉल मेनू और कॉल लिंक शॉर्टकट ला रहा है। यह फीचर कॉलिंग से पहले कन्फर्मेशन स्क्रीन देगा और ग्रुप कॉल में सलेक्टेड मेंबर्स को जोड़ने की सुविधा देगा।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 26, 2025 15:24
WhatsApp New Upcoming Features

WhatsApp Brings New Calling Features: WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने पर्सनल और ग्रुप कॉल्स को और आसान व नियंत्रित बनाने के लिए नए कॉल मेनू पर काम करना शुरू किया है। यह नया फीचर WhatsApp Beta Android वर्जन 2.25.5.8 में देखा गया है और जल्द ही इसका ऑफिशियल अपडेट में जारी किया जाएगा।

नया कॉल लिंक फीचर और अपडेटेड कॉल मेनू

WhatsApp Beta 2.24.21.29 के पिछले अपडेट में कंपनी ने कॉल लिंक शॉर्टकट पेश किया था, जिससे यूजर्स डायरेक्ट चैट से ही वॉयस या वीडियो कॉल लिंक बना और शेयर कर सकते थे। अब WhatsApp ने इस फीचर को और एडवांस बनाते हुए कॉलिंग इंटरफेस को बेहतर बनाने का फैसला लिया है।

---विज्ञापन---

जैसा कि हम जानते हैं कि ऐप में वॉयस और वीडियो कॉल बटन टॉप बार में मिलते हैं। इन बटन को दबाते ही सीधे कॉल लग जाती है, जिससे कई बार यूजर्स गलती से कॉल कर देते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए WhatsApp एक यूनिफाइड कॉल मेनू ला रहा है, जिसमें कॉल से पहले कन्फर्मेशन स्टेप आएगा। नया सिस्टम कॉल लगाने से पहले एक कन्फर्मेशन स्क्रीन दिखाएगा, जिससे यूजर्स पहले चयन कर सकेंगे कि उन्हें वॉयस या वीडियो कॉल करनी है। इससे आप अनजाने में लग गई कॉल से बच जाएंगे।

Whatsapp Upcoming Features

---विज्ञापन---

ग्रुप कॉलिंग में मिलेगा ज्यादा कंट्रोल

अब इस नए कॉल मेनू के साथ ग्रुप कॉलिंग और भी आसान हो जाएगी। फिलहाल जब कोई यूजर ग्रुप में कॉल करता है तो कॉल सभी मेंबर्स को लग जाती थी। लेकिन अब यूजर्स सिर्फ मेनू में सलेक्टेड मेंबर्स को ही कॉल कर पाएंगे। इससे ग्रुप कॉलिंग के दौरान भी यूजर को बेस्ट एक्सपीरियंस मिलेगा।

इसके अलावा नए अपडेट के साथ कॉल मेनू कॉल लिंक जनरेशन के लिए भी एक शॉर्टकट देगा। इससे यूजर्स को कॉल टैब खोले बिना ही लिंक शेयर करने की सुविधा मिलेगी। यह फीचर मल्टीपल यूजर्स को कॉल में ऐड करना आसान बनाएगा।

कब जारी होगा यह नया फीचर?

यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और फिलहाल Beta टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन, WhatsApp जल्द ही इसे आने वाले अपडेट्स में रोलआउट कर सकता है। जैसे ही यह फीचर उपलब्ध होगा, यूजर्स को बेहतर कॉलिंग कंट्रोल और बेहतर ग्रुप कॉलिंग अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़ें – सस्ता हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra! 19000 रुपये तक का डिस्काउंट; चेक करें डील

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 26, 2025 03:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें