---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp पर फोटो शेयरिंग होगी और भी मजेदार! हिलती हुई दिखेंगी तस्वीरें, जानें कैसे

मेटा जल्द ही WhatsApp पर फोटो शेयरिंग को और भी ज्यादा मजेदार बनाने जा रहा है। दरअसल कंपनी मोशन फोटो नाम का एक नया फीचर ला रही है जिसके बाद आपको फोटो शेयर करने पर हिलती हुई तस्वीरें दिखेंगी।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 22, 2025 13:07
WhatsApp New Feature

WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है। कंपनी इन फीचर्स के साथ यूजर एक्सपीरियंस को और इमर्सिव बनाने के लिए नए फीचर्स पर काम कर रही है। हालिया रिपोर्ट में सामने आया था कि कंपनी WhatsApp के Android वर्जन 2.24.24.9 अपडेट में प्लेटफॉर्म पर फोटो और वीडियो एल्बम सेंड करने के लिए नया गैलरी इंटरफेस लाने की तैयारी में है।

इसी बीच अब खबर आ रही है कि इस नए इंटरफेस के अलावा, WhatsApp एक और बड़े अपडेट पर काम कर रहा है, जो आपको मोशन फोटो शेयर करने की सुविधा देगा। इस नए फीचर को Android 2.25.8.12 अपडेट में देखा गया है, जो Google Play Store पर उपलब्ध है। यह नया फीचर यूजर्स को चैट, ग्रुप और चैनल्स में मोशन फोटो सेंड करने की सुविधा देगा। यानी अब आपको तस्वीरें हिलती हुई दिखाई देंगी।

---विज्ञापन---

समझिए क्या है मोशन फोटो?

जो लोग iPhone इस्तेमाल करते हैं वो तो इस फीचर्स को काफी अच्छे से समझ सकते हैं लेकिन Android में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। दरअसल मोशन फोटो एक ऐसा मीडिया फॉर्मेट है, जो फोटो क्लिक करने से पहले और बाद के कुछ मोमेंट्स को कैप्चर कर लेता है। रेगुलर फोटो की तुलना में मोशन फोटो में कुछ सेकंड का वीडियो और ऑडियो भी शामिल हो जाता है, जो यादों को और ज्यादा खास बना देता है।

हालांकि ये फीचर सैमसंग और Google Pixel स्मार्टफोन्स में उपलब्ध है, जहां इसे ‘Motion Photos’ या ‘टॉप शॉट’ के नाम से जाना जाता है। जबकि Apple के iPhone पर Live Photos नाम से ये फीचर काफी ज्यादा पॉपुलर है, जो iOS के लिए WhatsApp पर काफी पहले से मौजूद है।

ये भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी वाले Oppo के दो वाटरप्रूफ फोन लॉन्च, कीमत से लेकर जानें सभी फीचर्स

कैसे काम करेगा ये खास फीचर?

नए अपडेट के बाद WhatsApp पर जब आप गैलरी ओपन करेंगे, तो आप तस्वीरों को मोशन फोटो की तरह भी भेज सकेंगे। इस फीचर के जरिए आप स्टैटिक इमेज और मोशन फोटो के बीच सेलेक्ट कर सकेंगे। अगर मोशन फोटो का ऑप्शन उपलब्ध होगा, तो यूजर्स इसे शेयर आसानी से एक क्लिक पर शेयर कर सकेंगे। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है और आने वाले नए अपडेट्स में इसे सभी के लिए पेश किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 22, 2025 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें