---विज्ञापन---

बिना मोबाइल नंबर सेव किए कैसे भेजें WhatsApp मैसेज? जानें ये 5 आसान तरीके

WhatsApp Latest Update : अगर आप व्हाट्सएप चलाते हैं और बिना नंबर सेव किए किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं तो इन 5 आसान तरीकों के बारे में जरूर जान लें।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Sep 29, 2024 20:02
Share :
WhatsApp
WhatsApp

WhatsApp Latest Update : व्हाट्सएप (WhatsApp) एक मैसेजिंग एप है, जिसे दुनियाभर के अरबों लोग यूज करते हैं। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कम्युनिकेशन के लिए काफी सजह और आसान है, जिसके माध्यम से लोग एक दूसरे चैट करते हैं। आमतौर पर लोग अपने मोबाइल फोन में कॉन्टैक्ट्स नंबर सेव रखते हैं, लेकिन कई बाहर बिना मोबाइल नंबर सेव के लिए मैसेज भेजने की जरूरत पड़ती है। बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें? आइए 5 आसान तरीकों से जानते हैं सबकुछ।

तरीका 1 : व्हाट्सएप एप्लीकेशन का उपयोग करना

---विज्ञापन---

व्हाट्सएप खोलें और उस मोबाइल नंबर को कॉपी करें, जिस पर मैसेज भेजना है।

‘नया चैट’ बटन पर टैप करें और ‘व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट्स’ के अंतर्गत अपना नाम चुनें।

---विज्ञापन---

मोबाइल नंबर को टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें और सेंड पर क्लिक करें।

मोबाइल नंबर पर टैप करें, अगर व्यक्ति व्हाट्सएप पर है तो आपको चैट विथ ऑप्शन दिखाई देगा।

बातचीत शुरू करने के लिए ‘चैट करें’ पर टैप करें।

यह भी पढ़ें : WhatsApp AI के साथ ला रहा है एक और बड़ा अपडेट, अब आएगा असली मजा!

तरीका 2 : ब्राउजर में लिंक बनाना

मोबाइल या डेस्कटॉप पर अपना ब्राउजर खोलें।

एड्रेस बार में निम्न लिंक पेस्ट करें: https://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx

“xxxxxxxxxx” को देश कोड सहित मोबाइल नंबर से बदलें (उदाहरण के लिए, http://wa.me/919876543210)।

व्हाट्सएप चैट विंडो खोलने के लिए एंटर बटन दबाएं और ‘चैट जारी रखें’ पर टैप करें।

तरीका 3 : ट्रूकॉलर एप (Truecaller App) का उपयोग करना

ट्रूकॉलर एप खोलें और मोबाइल नंबर खोजें।

नीचे स्क्रॉल करें और नंबर के आगे व्हाट्सएप आइकन पर टैप करें।

इससे उस नंबर के लिए व्हाट्सएप चैट विंडो खुल जाएगी।

विधि 4: Google Assistant का उपयोग करना (Android)

Google Assistant को एक्टिवेट करें और देश कोड वाले मोबाइल नंबर पर WhatsApp भेजें। (उदाहरण के लिए, +919876543210 पर WhatsApp भेजें)।

आप जो मैसेज भेजना चाहते हैं, उसे बोलें।

गूगल असिस्टेंट उस नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भेजेगा।

यह भी पढ़ें : WhatsApp पर आ रहा है एक और कमाल का अपडेट! Unread Message हो जाएंगे क्लीन?

तरीका 5: सिरी शॉर्टकट का उपयोग करना (आईफोन)

सिरी शॉर्टकट एप खोलें।

सेटिंग्स या शॉर्टकट पर जाएं और अनट्रेस्ड शॉर्टकट को इनेबल करें।

‘व्हाट्सएप टू नॉन-कॉन्टेक्ट’ शॉर्टकट डाउनलोड करें।

शॉर्टकट एड करें और एक नई व्हाट्सएप चैट विंडो खोलने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Sep 29, 2024 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें