WhatsApp का इस्तेमाल आज दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। यह ऐप सिर्फ एक Messaging App तक सिमित नहीं है इसके जरिए आज आप कॉलिंग, डॉक्यूमेंट भेजने से लेकर पेमेंट तक कर सकते हैं। इस ऐप ने कई काम भी आसान कर दिए हैं। कपल्स के लिए तो ये फेवरेट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। हालांकि कई बार मन में ये सवाल भी आता है कि कहीं उनका पार्टनर उन्हें चीट तो नहीं कर रहा या किसी और के साथ भी बातचीत तो नहीं कर रहा।
ऐसे में आप एक ट्रिक का इस्तेमाल करके अपने ‘बाबू’ के WhatsApp मैसेज और कॉल अपने फोन पर भी देख सकते हैं। इस काम में WhatsApp का Linked Devices फीचर आपकी मदद कर सकता है। इस फीचर की मदद से बिना दूसरे डिवाइस से लॉग आउट किए एक ही अकाउंट को एक साथ आप चार डिवाइस पर यूज कर सकते हैं। चलिए इसे सेटअप करने का तरीका जानते हैं…
कैसे सेटअप करें Linked Devices फीचर?
- इसके लिए सबसे पहले उस फोन में WhatsApp ओपन करें, जिसका अकाउंट लिंक करना है।
- इसके बाद तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें और “Linked Devices” ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब “Link a Device” पर क्लिक करें।
- अब अपने डिवाइस पर तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करके सेटिंग में जाएं और ऐड अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब एक न्यू अकाउंट सेटअप करने का ऑप्शन आ जाएगा।
- इधर से सबसे पहले एग्री बटन पर क्लिक करें।
- अब यहां आपको नया नंबर नहीं डालना है बल्कि इसकी जगह टॉप राइट में दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें।
- इतना करते ही लिंक कम्पैनियन डिवाइस का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- अब जो आपके फोन में QR कोड दिख रहा है उसे अपने पार्टनर के फोन से स्कैन करें।
- ये काम करते ही आपके पार्टनर का WhatsApp आपके फोन में खुल जाएगा।
- इसके बाद, लिंक किया गया WhatsApp आपके फोन पर भी काम करेगा और आपको सभी मैसेज और कॉल दिखेंगे।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
इस फीचर के कई फायदे
आपको बता दें कि इस फीचर के कई फायदे हैं। इससे आप Linked Devices से जुड़ा अकाउंट तब भी चला सकते हैं, जब प्राइमरी फोन इंटरनेट से डिस्कनेक्ट हो। यह फीचर सिर्फ Authorized Uses के लिए है। किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन करना गैरकानूनी हो सकता है। अगर आपको शक है, तो आप WhatsApp के Linked Devices सेक्शन में जाकर एक बार इसे जरूर चेक करें।
Linked Devices सेक्शन में अगर कोई अनजान डिवाइसेज दिखे तो उसे लॉगआउट कर दें। WhatsApp का यह फीचर उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है, जो एक ही अकाउंट को कई डिवाइस पर इस्तेमाल करना चाहते हैं। हालांकि अब इस फीचर का इस्तेमाल कुछ लोग अपने पार्टनर पर नजर रखने के लिए भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Flipkart की सेल में खरीदें ये 5 फोन 15 हजार से कम में, शानदार कैमरा और टॉप क्लास परफॉर्मेंस