---विज्ञापन---

WhatsApp पर इस Hidden Setting को करें ऑन, फिर कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी पर्सनल चैट  

Whatsapp Hidden Features: आज हम आपके लिए WhatsApp की एक ऐसी हिडन सेटिंग लेकर आये हैं जिसका यूज करके आप अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 24, 2023 14:31
Share :
Whatsapp Hidden Features

Whatsapp Hidden Features: कुछ समय पहले व्हाट्सएप ने सभी के लिए एक नया चैट लॉक फीचर पेश किया था। ये फीचर अब यूजर्स के प्रोफाइल सेक्शन में दिखाई दे रहा है। नया अपडेट किसी को भी स्पेसिफिक व्हाट्सएप चैट पर लॉक लगाने की सुविधा देता है, जिसे ऑन करने के बाद आपके अलावा कोई भी उस चैट को ओपन नहीं कर पाएगा। यह फीचर ऐसे समय में आपकी काफी मदद कर सकता है जब आपके दोस्त के हाथ में आपका फोन हो, और कुछ दोस्तों की तो आदत होती है WhatsApp खुला मिलते ही छानबीन शुरू कर देते हैं। वहीं किसी अजनबी को फोन देते समय भी ये फीचर काफी मददगार होगा।

इस वीडियो से भी जानें Hidden WhatsApp Feature

---विज्ञापन---

नया व्हाट्सएप चैट लॉक ऑप्शन नोटिफिकेशन से भी चैट कंटेंट को हाईड कर देता है, जिसका मतलब है कि आपकी चैट पूरी तरह से सुरक्षित है। प्लेटफॉर्म लॉक की गई चैट से नए मैसेज के बारे में केवल एक नोटिफिकेशन देता है कि आपके पास चैट से एक न्यू मैसेज आया है। हालांकि जब आप ऐप ओपन करते हैं, तो आपको न्यू मैसेज नहीं दिखता क्योंकि यह लॉक्ड फोल्डर में छिपा होता है। इसलिए, आपकी प्राइवेसी बनी रहती है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Technology Gyan (@manojsaru)

व्हाट्सएप चैट लॉक कैसे करें?

  • व्हाट्सएप ऐप ओपन करें और उस स्पेसिफिक चैट पर जाएं जिस पर आप लॉक लगाना चाहते हैं।
  • इसके बाद चैट के प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं।
  • नीचे स्क्रॉल करें और चैट लॉक ऑप्शन पर टैप करें > इसे ऑन करें।
  • अपने फोन के रजिस्टर्ड फिंगरप्रिंट का यूज करके चैट को लॉक करें।
  • अब आप इस फीचर को यूज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
  • इसके बाद आपकी लॉक की गई चैट लॉक चैट सेक्शन में दिखाई देंगी।

इस फीचर में हैं कुछ खामियां

व्हाट्सएप का नया चैट लॉक फीचर जहां यूजर्स को चैट लॉक करने की सुविधा देता है, वहीं इसमें कुछ खामियां भी है। जैसे यह काफी धीमी गति से काम करता है। जैसे ही आप फिंगरप्रिंट सेंसर का यूज करके चैट को अनलॉक करने का Try करते हैं, ऐप को लॉक किए गए फोल्डर को खोलने में कुछ सेकंड लगते हैं। कुछ समय के बाद ये फीचर काफी परेशान करने वाला भी बन जाता है क्योंकि इसके कारण व्हाट्सएप का अनलॉक प्रोसेस स्लो हो जाता है।

इसमें एक खामी और भी है। कभी कभी अगर आप चैट लॉक फोल्डर खुला रखते हैं और विंडो बंद करना भूल जाते हैं, तो कोई भी आपका व्हाट्सएप खोलेगा वह आपकी सुपर पर्सनल चैट देख पाएगा। हालांकि सभी फोन्स में ऐसा नहीं है कुछ स्मार्टफोन्स और आईफोन पर ये फीचर काफ़ी अच्छे से काम कर रहा है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 24, 2023 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें