WhatsApp का इस्तेमाल लगभग सभी एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन यूजर्स करते हैं। इस पर यूजर्स की संख्या भी समय के साथ बढ़ती जा रही है। अधिक से अधिक लोगों तक ऐप की पहुंच बनाने के लिए मेटा कंपनी इसमें बदलाव करती है। सिर्फ इतना ही नहीं वॉट्सऐप यूजर्स को नए फीचर्स भी मिलते हैं। चैटिंग करते समय ग्रुप और पर्सनल मैसेज के बीच अंतर कर पाना मुश्किल होता है। कई बार यूजर्स गलती से पर्सनल की जगल ग्रुप में मैसेज सेंड कर देते हैं। अगर आपको भी इस तरह की परेशानी होती है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब चुटकियों में ग्रुप चैट्स ढूंढ सकेंगे। आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है WhatsApp का ग्रुप चैट फिल्टर फीचर
वॉट्सऐप कंपनी अब जल्दी ही ग्रुप चैट फिल्टर फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पर्सनल और ग्रुप दोनों में अंतर करने में यूजर्स को आसानी होगी। सिर्फ इतना ही नहीं आप अपने अनुसार किसी भी ग्रुप चैट पर क्लिक कर लोगों से चैटिंग भी कर सकेंगे। आपको वॉट्सऐप ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ लिस्ट देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: क्या है AJIO Scam? लाखों लोग हो रहे शिकार, हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
वॉट्सऐप ग्रुप चैट फिल्टर ऐसे करें इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें। इसके बाद ऊपर की तरफ All, Unread, contacts और Groups देखने को मिलेंगे। इनमें से किसी भी एक पर क्लिक करते ही नीचे चैट्स ढूंढ सकेंगे। इसके अलावा कॉल के लिए एक अलग सेक्शन पेश करने की योजना है।
ये फीचर्स भी हैं बेरद खास
आपको बताते चलें कि फिलहाल वॉट्सऐप ग्रुप चैट फिल्टर बीटा यूजर्स के लिए पेश किया गया है। कंपनी कई और खास फीचर्स पर भी काम कर रही है इनमें मल्टीपल अकाउंट फीचर, ईमेल लिंक और रिसेंट चैट हिस्ट्री शामिल है। इन फीचर्स की लॉन्चिंग के बाद इंस्टाग्राम की तरह वॉट्सऐप को भी मल्टीपल लॉगिन कर सकेंगे।