12 अप्रैल, 2025 को व्हाट्सएप मैसेज भेजने में यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, मेटा का व्हाट्सएप शनिवार शाम को दुनिया भर में डाउन हो गया, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों को मैसेज भेजने में कठिनाई हुई। डेटा से पता चलता है कि शाम 5:30 बजे (आईएसटी) तक व्हाट्सएप में समस्या को लेकर 600 से अधिक लोगों ने शिकायत की। शिकायतों का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा और लोग इस समस्या से जूझते रहे।
कई यूजर्स का कहना है कि उन्हें ऐप में दिक्कत हो रही थी, जबकि कुछ का कहना है कि जब उन्होंने ग्रुप में मैसेज भेजने की कोशिश की तो बार-बार विफल हो रहा था। भारत, अमेरिका और दुनिया के कई हिस्सों में उपयोगकर्ताओं ने इस समस्या का सामना किया।
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी कई लोगों ने व्हाट्सएप डाउन होने की जानकारी साझा की। एक यूजर ने लिखा, “मेरे यहां व्हाट्सएप काम नहीं कर रहा है, क्या वाकई सबको यही परेशानी हो रही है?” एक अन्य ने कहा, “लो, अब व्हाट्सएप भी डाउन हो गया। आखिर चल क्या रहा है? एक-एक कर सभी प्लेटफॉर्म्स में दिक्कतें आ रही हैं।”
एक अन्य यूजर ने बताया कि वे काफी देर से मैसेज भेजने की कोशिश कर रहे थे लेकिन संदेश नहीं जा रहा था। बाद में पता चला कि यह दिक्कत कई लोगों को हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “मुझे लगा कि मेरा इंटरनेट नहीं चल रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि कई लोगों को यह दिक्कत हो रही है।”
not working in my frnds circle
I called then and verified pic.twitter.com/pwmdKimv7j— Bhagirath Sutariya (@Bhagirathsutar) April 12, 2025
How X (Twitter) treats #instagram and #WhatsApp when they are down.#whatsappdown
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) April 12, 2025
How X (Twitter) treats #instagram and #WhatsApp when they are down.#whatsappdown
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) April 12, 2025
Everyone rushes to Twitter to see if WhatsApp is down!#WhatsAppDown pic.twitter.com/XqpjZ54tpu
— Kumar M (@OldYaade) April 12, 2025
Everybody running to twitter to see if Whatsapp is down for everyone else: #whatsappdown #whatsapphack
— Nishu 🔥 (@Neon5G) April 12, 2025
UPI में भी आई थी समस्या
कुछ दिन पहले ही भारत में बड़ी संख्या में लोगों को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए पेमेंट करने में समस्या का सामना करना पड़ा था। पेटीएम, फोनपे और गूगल पे समेत तमाम ऐप्स पर यह दिक्कत देखी गई थी।