---विज्ञापन---

WhatsApp यूजर्स की हुई मौज! आ रहा एक और दमदार फीचर  

WhatsApp AI-Powered Chats Option: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक और जबरदस्त फीचर ला रहा है जो चैट टैब से AI-Powered चैट ओपन करने की सुविधा देगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 18, 2023 10:36
Share :
WhatsApp AI-Powered Chats Option

WhatsApp AI-Powered Chats Option : WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनिया भर में किया जाता है। दोस्तों के साथ बात करनी हो या कोई ऑफिशियल काम को करना हो, इस वक्त हमारे लिए ये प्लेटफॉर्म एक बहुत ही आसान जरिया बन गया है। कंपनी भी लगातार यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स को रोल आउट कर रही है। वहीं हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सएप ग्रुप के लिए एक वॉयस चैट फीचर पेश किया था। अब एक नई ऑनलाइन रिपोर्ट से पता चलता है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक और जबरदस्त फीचर ला रहा है जो चैट टैब से AI-Powered चैट ओपन करने की सुविधा देगा।

AI-Powered Chats Option

व्हाट्सएप AI-Powered चैट के लिए एक डेडिकेटेड शॉर्टकट की शुरुआत के साथ यूजर्स एक्सपीरियंस को बदलने के लिए तैयार है। शुरुआत में मार्क जुकरबर्ग द्वारा पेश किया गया यह फीचर वर्तमान में बीटा टेस्टिंग से गुजर रहा है, जो चुनिंदा यूजर्स को AI-Powered चैट इंटरैक्शन के भविष्य की एक झलक दिखाता है। कंपनी जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इस वीडियो से आप WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स भी देख सकते हैं।

एक क्लिक में कर सकेंगे एआई चैट

व्हाट्सएप बीटा में एंड्रॉइड वर्जन 2.23.24.26 के साथ इस फीचर को स्पॉट किया गया है। जो यूजर्स को नए चैट शुरू करने वाले आइकन के ठीक ऊपर दिखाई दे रहा है। इस नए शॉर्टकट से आप एक क्लिक में एआई चैट में एंटर हो सकते हैं, इसके लिए आपको कांटेक्ट लिस्ट में भी जाने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने इसे चैट टैब में रखा है, ताकि यूजर्स को नए टूल के बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल सके, जिससे उनके रेगुलर ऐप यूज में AI-Assisted इंटरैक्शन को भी बढ़ावा मिले।

इस वीडियो में देखें WhatsApp में हुए बदलाव…

सिर्फ ये लोग यूज कर सकते हैं फीचर

बहुत से लोगों का अब ये सवाल होगा कि आखिर कंपनी कब तक ये फीचर सभी के लिए रोल आउट करेगी। तो बता दें व्हाट्सएप ने अभी तक इसके रिलीज को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, जो लोग व्हाट्सएप के बीटा प्रोग्राम का हिस्सा रहे हैं, वे सभी इस नए फीचर का यूज कर सकते हैं। आप Google Play Store पर जाकर बीटा प्रोग्राम से भी जुड़ सकते हैं। जिसके बाद आप भी इस फीचर को यूज कर सकेंगे।

हाल ही में ऐड हुए ये फीचर्स

पिछले कुछ महीनों में, व्हाट्सएप ने चैट लॉक, एक एचडी फोटो शेयर ऑप्शन, मैसेज एडिट बटन, स्क्रीन शेयरिंग जैसे कई शानदार फीचर्स को रोल आउट किया है। ये सभी व्हाट्सएप के बेहद खास फीचर्स हैं जो किसी न किसी तरह से लोगों की जिंदगी को आसान बनाने में मदद कर रहे हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Nov 18, 2023 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें