Vivo जल्द ही टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। अप्रैल में कंपनी Vivo X200s, X200 Ultra, Pad 5 Pro, Pad SE और Watch 5 जैसे दमदार प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है। यह सिर्फ नए डिवाइसेज नहीं बल्कि आपके डिजिटल अनुभव को पूरी तरह बदलने का वादा करते हैं। Vivo X200s अपने शानदार डिजाइन और शक्तिशाली कैमरा सिस्टम के साथ एक नया स्टैंडर्ड सेट करेगा, जबकि Pad 5 Pro और Watch 5 आपके काम और फिटनेस को स्मार्ट तरीके से मैनेज करने में मदद करेंगे। अगर आप नई टेक्नोलॉजी के दीवाने हैं तो यह लॉन्च आपके लिए खास होगा।
Vivo जल्द लॉन्च करेगा X200 सीरीज और नए डिवाइस
Vivo जल्द ही चीन में अपनी नई X200 सीरीज लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में Vivo X200s और Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन शामिल होंगे। इसके साथ ही कंपनी दो नए टैबलेट Vivo Pad 5 Pro और Vivo Pad SE और एक नई स्मार्टवॉच Vivo Watch 5 भी लॉन्च करेगी। Vivo ने Weibo पोस्ट के जरिए इन सभी प्रोडक्ट्स का डिजाइन दिखाया है। ये सभी डिवाइस फिलहाल चीन में प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हैं। Vivo X200s को लैवेंडर और मिंट ब्लू रंग में देखा गया है और इसका डिजाइन काफी आकर्षक लग रहा है।
Vivo X200 Ultra is also launching along with Vivo X200s.
Vivo X200s, X200 Ultra, Pad 5 Pro, Pad SE, and Watch 5 are launching this month in China.#vivoX200Ultra pic.twitter.com/GoxIml74lE
---विज्ञापन---— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) April 1, 2025
Vivo X200s और X200 Ultra के फीचर्स
Vivo X200s का डिजाइन बहुत ही प्रीमियम और स्टाइलिश है। इसके पीछे बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें तीन कैमरे (Zeiss-ब्रांडेड) होंगे। इसके अलावा फोन के ऊपरी दाएं कोने में एक LED फ्लैश भी होगा। फोन का स्क्रीन बिलकुल सपाट (फ्लैट) होगा, जिसके चारों तरफ पतले और बराबर बेजल्स होंगे। सेल्फी कैमरे के लिए बीच में एक छोटा सा पंच-होल दिया गया है। इस फोन में डायनामिक आइलैंड जैसा फीचर होगा जो नोटिफिकेशन और अलर्ट दिखाएगा। पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल बटन फोन के बाएं साइड पर दिए गए हैं। Vivo X200 Ultra में और भी शानदार फीचर्स होंगे। इसमें Vivo V3+ और VS1 इमेजिंग चिपसेट दिया जाएगा, जिससे कैमरा परफॉर्मेंस और बेहतर होगी। हाल ही में आए टीजर में दिखाया गया है कि इस फोन में एक खास कैमरा बटन (डेडिकेटेड कैमरा बटन) भी मिलेगा, जिससे फोटोग्राफी करना और आसान होगा। खबरों के मुताबिक, Vivo X200s में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर होगा जो इसे तेज और पावरफुल बनाएगा। फोन में 6.67-इंच की 1.5K LTPS डिस्प्ले होगी, जो शानदार क्वालिटी देगी। साथ ही इसमें पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी हो सकता है, जिससे दूर की चीजें भी साफ नजर आएंगी।
कैसा होगा Vivo Pad 5 Pro, Pad SE और Watch 5 का डिजाइन
Vivo X200s और X200 Ultra के अलावा, कंपनी दो नए टैबलेट Vivo Pad 5 Pro और Vivo Pad SE भी लॉन्च करेगी। Weibo पोस्ट के मुताबिक, Vivo Pad 5 Pro चार कलर में आएगा ब्लू, ग्रीन, ग्रे और पिंक। इसमें पीछे दो कैमरे (ड्यूल रियर कैमरा) होंगे। वहीं Vivo Pad SE में सिर्फ एक कैमरा होगा जो टैबलेट के ऊपरी बाएं कोने पर रहेगा। इसे ब्लू, लाइट ग्रे और डार्क ग्रे रंगों में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा Vivo Watch 5 भी आएगी। यह ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगी। इसमें गोल डायल होगा और दाईं ओर क्राउन और एक बटन दिया जाएगा। यह घड़ी फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग जैसे कई फीचर्स के साथ आएगी।
कब होगा लॉन्च?
Vivo X200s, X200 Ultra, Pad 5 Pro, Pad SE और Watch 5 को अप्रैल में चीन में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन कंपनी ने अभी सटीक तारीख नहीं बताई है। ये सभी डिवाइस चीन में Vivo के आधिकारिक ई-स्टोर और कुछ ऑनलाइन दुकानों पर प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हैं। आने वाले दिनों में इनकी स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और ग्लोबल लॉन्च डेट से जुड़ी और भी जानकारी सामने आ सकती है।