TrendingIND vs ENGAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

Vivo X Fold 3 Pro की सेल शुरू, मिल रहा है 25 हजार रुपये तक Discount; देखें डील

Vivo X Fold 3 Pro Discount Offer: वीवो के पहले फोल्डेबल फोन वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो की आज से सेल शुरू हो गई है। डिवाइस पर 25 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए इस डील के बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 13, 2024 16:09
Share :

Vivo X Fold 3 Pro Discount offer: वीवो ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए अपना पहला फोल्डेबल फोन वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो लॉन्च किया था जिसकी आज से सेल शुरू हो गई है। कंपनी ने फोन को ऑफिशियल तौर से फ्लिपकार्ट और अमेजन पर डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। ये फोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 को टक्कर देता दिख रहा है। वनप्लस ओपन में बेहतर कैमरे, सेगमेंट में सबसे अच्छी स्क्रीन और कार्बन फाइबर बॉडी के साथ स्लीक डिजाइन मिलता है। चलिए वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो की कीमत, स्पेक्स और खास ऑफर पर एक नजर डालते हैं…

Vivo X Fold 3 Pro की कीमत और ऑफर

भारत में वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट के लिए 1,59,999 रुपये है। ग्राहक HDFC या SBI कार्ड का यूज करने पर 15,000 रुपये की बैंक छूट ले सकते हैं। अगर आप अपना पुराना डिवाइस एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो आपको अपने स्मार्टफोन की कीमत के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। जो इस डिवाइस को बेस्ट डील बना देता है।

ये भी पढ़ें : iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर! सिर्फ इन मॉडल्स को मिलेगा IOS 18 का अपडेट; देखें लिस्ट

एक्सचेंज में मिलेगा और भी सस्ता

वहीं, अगर आप iPhone 13 को एक्सचेंज करते हैं तो आप डिवाइस पर 36,000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं। सभी ऑफर्स को ऐड करके आप डिवाइस को सिर्फ 1,08,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।

Vivo X Fold 3 Pro के स्पेसिफिकेशन

नए वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 8.03 इंच का 2K मेन E7 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट पैनल 120 Hz और पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है। विजुअल और कलर्स के बारे में बात करें तो स्मार्टफोन डॉल्बी विजन सपोर्ट और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन 6.53 इंच के AMOLED कवर डिस्प्ले के साथ आता है।

100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 16 GB RAM LPDDR5X RAM और 512GB UFS4.0 स्टोरेज मिलती है और यह Android 14-बेस्ड FunTouchOS पर चलता है। स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,700 mAh की बैटरी मिलती है।

कैमरा भी सबसे धांसू

फोन में Zeica-पावर्ड 50 MP प्राइमरी शूटर, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 64 MP टेलीफोटो लेंस और 50 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डुअल 32 MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें एयर जेस्चर, Notes Summary समेत कई AI फीचर्स भी मिलते हैं।

First published on: Jun 13, 2024 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version