Vivo T3X 5G Sale Price in India: स्मार्टफोन खरीदना है और बजट कुछ खास नहीं है? तो परेशान होने की बजाए फोन पर मिलने वाली डील्स पर एक बार जरूर गौर कर लीजिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में लॉन्च हुआ वीवो टी3एक्स 5जी फोन अपनी असल कीमत से काफी कम में मिल रहा है। अगर बजट 15 हजार से कम का है तो बिना अपनी जेब पर भार दिए आप 14,999 रुपये में फोन ले सकते हैं।
हालांकि, अगर बजट इससे भी ज्यादा कम है तो चिंता न करें क्योंकि इस फोन पर बैंक कार्ड समेत अन्य ऑफर्स भी शामिल हैं जिनकी मदद से आपके लिए वीवो टी3एक्स 5जी की कीमत 2000 रुपये के आसपास हो सकती है। आइए आपको हैं कि कैसे और कहां से आप वीवो टी3एक्स 5जी को सस्ते में खरीद सकते हैं? साथ ही वीवो टी3एक्स 5जी के फीचर्स और खासियत पर भी एक नजर डालते हैं।
Vivo T3X 5G Launch Price in India
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो का लेटेस्ट फोन टी3एक्स 5जी भारत में लॉन्च किया जा चुका है। फोन को 4GB, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट के साथ बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। फोन की शुरुआती लॉन्च कीमत 17,499 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपये है। हालांकि, सेल के दौरान तीनों वेरिएंट पर छूट का फायदा दिया जा रहा है जिसके जरिए आप सस्ते में इन स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।
Vivo T3X 5G Sale Price in India
- इसका 4GB + 128GB वेरिएंट 17,499 रुपये की जगह 13,499 रुपये में मिल रहा है।
- इसका 6GB + 128GB वेरिएंट 18,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में मिल रहा है।
- इसका 8GB + 128GB वेरिएंट 20,499 रुपये की जगह 16,499 रुपये में मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- क्या देश में बैन हो जाएगा POCO का फोन? सरकार उठा सकती है यह बड़ा कदम
कैसे मिलेगा 15 हजार का फोन सिर्फ 2000 रुपये में?
वीवो टी3एक्स 5जी का 6GB रैम वेरिएंट आप सिर्फ 2000 रुपये में खरीद सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा उठाना होगा। अगर एक्सचेंज बोनस का बेनिफिट मिलता है तो आपके लिए इस फोन की कीमत 2000 रुपये के आसपास हो सकती है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड वीवो टी3एक्स पर 13 हजार का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में आप ऐसा फोन एक्सचेंज कर सकते हैं जो अच्छी कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आता हो। ऐसे में आपको फोन पर मिल रहे एक्सचेंज छूट का लाभ मिल सकेगा।
Vivo T3X 5G Key Specifications
वीवो टी3एक्स 5जी में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इस फोन में आप 1 TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। बात करें कैमरे की तो फोन में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 6000 mAh बैटरी और 6 Gen 1 प्रोसेसर है।
ये भी पढ़ें- 1,199 रुपये में मिल सकता है 12GB वाला 5G Smartphone